सारा अली खान के साथ डेटिंग रूमर के बीच इस एक्ट्रेस संग नजर आए शुभमन
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल ने हाल ही टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक बनाया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब वाहवाही हो रही है। क्रिकेटर की इस दोहरी विनिंग के बाद ‘सारा-सारा’ के नारे लगने लगे।
हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज दिखे की शुभमन गिल सारा अली खान को डेट कर रहे हैं या फिर सारा तेंदुलकर को। सारा अली खान के साथ डेटिंग की खबरों के बीच अब उनकी एक अन्य एक्ट्रेस के साथ तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसे लेकर लोग उन्हें टीज करते दिखाई दिए।
इस एक्ट्रेस संग शुभमन गिल आए नजर
शुभमन गिल की जिस एक्ट्रेस संग तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, वह हैं पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस सोनम बाजवा। सोनम और शुभमन गिल की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह एक-दूसरे से हाथ मिलाते और ग्रीट करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। ट्विटर पर जेवियर अंकल के नाम से एक शख्स ने दोनों की तस्वीर को ट्वीट किया और कैप्शन में लिखा, ‘यही वजह है कि शुभमन गिल एक के बाद एक सेंचुरी बना रहे हैं। वायरल हो रहे इस ट्वीट को सोनम बाजवा ने खुद भी अपने अकाउंट पर री-ट्वीट करते हुए सफाई दी और साथ ही सारा के नाम से उन्हें टीज किया।
सोनम बाजवा ने शुभमन गिल को सारा के नाम से किया टीज
सोनम बाजवा ने इस फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए क्रिकेटर को सारा अली खान के नाम से छेड़ते हुए लिखा, ‘ये सारा का सारा झूठा है’। इसी के साथ सोनम ने एक हंसने वाला इमोजी भी पोस्ट किया। कई यूजर्स एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि इशारे समझ लो बस अब सब’।
आपको बता दें कि शुभमन कुछ महीने पहले ही में सोनम बाजवा के शो में पहुंचे थे। जहां क्रिकेटर से पंजाबी एक्ट्रेस ने सारा अली खान संग उनके इक्वेशन के बारे में पूछा था। सारा को डेट करने को लेकर शुभमन गिल को लेकर ‘शायद’ में जवाब दिया। इसके बाद सोनम ने उन्हें टीज करते हुए कहा, ‘सारा दा सारा सच बोलो प्लीज’।