सपा नेता अमलधारी यादव के हत्या पर सपा सुप्रीमों गम्भीर,शोकाकुल परिवार को दिया सांत्वना

सपा नेता अमलधारी यादव के हत्या पर सपा सुप्रीमों गम्भीर,शोकाकुल परिवार को दिया सांत्वना
ख़बर को शेयर करे

गाजीपुर। अतरसुआ गांव निवासी सपा नेता मृतक अमलधारी यादव के घर सांत्वना देने वालो का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में वृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश। के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 6 सदस्यीय टीम भेजकर शोकाकूल परिवार को सांत्वना देने का काम किया है।
बता दे कि बीते 31 जनवरी को बंधवा कुसुम्हीकलां के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनदहाड़े अमलधारी यादव को गोली मारकर हत्या होने के बाद हत्यारे भूमिगत हो गए हैं। वही एसओजी टीम और पुलिस के हाथ अब तक नाकामी ही मिली। वही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर एमएलसी रामबृक्ष यादव, काशीनाथ यादव, राजेश कुशवाहा,जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, तहसीन अहमद के साथ विजय लाल यादव सहित अन्य सपा कार्यकर्ताओं ने मृतक अमलदारी यादव के घर पहुँचकर शोकाकूल परिवार को सांत्वना दिया। इस मौके पर एमएलसी काशीनाथ यादव ने कहा कि स्व0 अमलदारी यादव सपा के एक कर्मठ और जुझारू सिपाही थे उनकी हत्या से बहुत बड़ी क्षति हुई हैं और पूरा समाजवादी पार्टी मर्माहत है। हत्यारो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवायी करने के लिए डीजी से लेकर मुख्यमंत्री तक मिला जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव काफी मर्माहत है तथा हम उनसे आग्रह करेंगे कि मृतक के घर स्वयं आकर सांत्वना दे। साथ ही विधान सभा सत्र में भी अमलदारी यादव की हुए हत्या को जोर शोर से उठाया जाएगा। इस मौके पर राजेश यादव, खेदन यादव देवेन्द्र यादव, सत्येन्द्र यादव उर्फ सत्या, अरविंद यादव, नितीश खरवार, शमीर सिंह, विजयी प्रधान, पप्पू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े   रूस जा सकते है चीनी राष्ट्रपति,व्लादिमीर पुतिन से करेंगे मुलाकात

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *