बनारस की लॉन टेनिस खिलाड़ी मंजु खरे का भारतीय टीम में चयन
पुर्तगाल में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
वाराणसी (जनवार्ता )। बनारस की प्रतिष्ठित लॉन टेनिस खिलाड़ी मंजु खरे ने एक बार फिर शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्हें इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन द्वारा 1 से 14 अगस्त तक पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में आयोजित होने वाली मास्टर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप-2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम में चुना गया है।
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन द्वारा घोषित चार सदस्यीय भारतीय दल में मंजु खरे को अंडर-55 वर्ग में जगह मिली है। यह टीम कप्तान विभा चौधरी के नेतृत्व में 31 जुलाई को लिस्बन के लिए रवाना होगी।
मंजु खरे राष्ट्रीय स्तर की कई टेनिस प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। वह उत्तर प्रदेश स्टेट चैंपियनशिप में लगातार पांच बार प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। उनकी उपलब्धियों ने न केवल बनारस को गौरवान्वित किया है, बल्कि वह प्रदेश की एकमात्र ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जो लॉन टेनिस को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत हैं।
उनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयन बनारस की खेल प्रतिभा का प्रमाण है और इससे क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।