एशिया कप 2025: पाकिस्तान की धमाकेदार जीत, ओमान 67 रन पर ढेर
दुबई । एशिया कप 2025 के चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने ओमान को करारी शिकस्त दी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाए और फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए ओमान को मात्र 67 रन पर समेट दिया। इस तरह पाकिस्तान ने मुकाबला 93 रन से अपने नाम किया।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हारिस सबसे चमकदार बल्लेबाज रहे। उन्होंने 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और कुल 66 रन की शानदार पारी खेली। साहिबजादा फरहान ने 29 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान सलमान आगा शून्य पर आउट हो गए। हसन नवाज ने 9 रन, मोहम्मद नवाज ने 19 रन और फखर जमान ने 23 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। ओमान के लिए शाह फैसल और आमिर कलीम ने 3-3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। कप्तान जतिंदर सिंह केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए। आमिर कलीम ने 13 रन, मोहम्मद नदीम ने 3 रन और सूफियान महमूद ने 1 रन बनाया। विनायक शुक्ला 2 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि हम्माद मिर्जा ने सबसे ज्यादा 23 रन जोड़े। बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और टीम 16.4 ओवर में 67 रन पर सिमट गई।
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। सैम अयूब, सूफियान मुकीम और फहीम अशरफ ने 2-2 विकेट लिए जबकि शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट हासिल किया।
आखिरकार पाकिस्तान ने यह मुकाबला 93 रन से जीत लिया और अंक तालिका में 2 अहम अंक जोड़ लिए। मोहम्मद हारिस को उनकी ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।