एशिया कप 2025: श्रीलंका की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को छह विकेट से हराया
एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका ने बांग्लादेश को छह विकेट से मात देकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज़ किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 139 रन बनाए। टीम की ओर से जाकिर अली (41) और शमीम हुसैन (42) ने छठे विकेट के लिए 86 रनों की नाबाद साझेदारी कर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुँचाया। श्रीलंका के गेंदबाज वनेन्दु हसरंगा ने दो विकेट लिए, जबकि नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 14.4 ओवर में चार विकेट पर 140 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज की। हालांकि शुरुआत झटके भरी रही और मात्र 13 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। इसके बाद पथुम निसांका ने 34 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। कामिल मिश्रा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला और टीम को जीत की राह दिखाई।
आखिरकार श्रीलंका ने बांग्लादेश को 32 गेंद शेष रहते पराजित किया और अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। इस मुकाबले में निसांका और मिश्रा ने बल्ले से कमाल दिखाया, जबकि हसरंगा ने गेंद से महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्रीलंका की इस जीत से ग्रुप-बी में रोमांच और बढ़ गया है, वहीं बांग्लादेश को अगले मैच में जीत हासिल कर वापसी करनी होगी।