गुवाहाटी टेस्ट: भारत पर क्लीन स्वीप का खतरा, हार टालने के लिए बुधवार को पूरा दिन निकालना चुनौती

गुवाहाटी टेस्ट: भारत पर क्लीन स्वीप का खतरा, हार टालने के लिए बुधवार को पूरा दिन निकालना चुनौती

गुवाहाटी |साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की स्थिति बेहद नाजुक है। 549 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन स्टंप्स तक 2 विकेट पर केवल 27 रन बनाए। टीम अब हार के साथ-साथ सीरीज में क्लीन स्वीप के खतरे का भी सामना कर रही है। क्रीज पर साई सुदर्शन और कुलदीप यादव बिना खाता खोले नाबाद लौटे, जबकि ओपनर यशस्वी जायसवाल 13 और केएल राहुल 6 रन बनाकर आउट हुए।

rajeshswari

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाने के बाद अपनी दूसरी पारी 260/5 पर घोषित कर दी। इसके बाद भारत की पहली पारी 201 रन पर सिमट गई, जिससे मेहमान टीम ने 549 रन का लगभग असंभव लक्ष्य खड़ा कर दिया।

साउथ अफ्रीका पहले ही पहला टेस्ट 30 रन से जीत चुका है। यदि वह गुवाहाटी टेस्ट भी अपने नाम कर लेता है तो 25 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का इतिहास दोहराएगा। दक्षिण अफ्रीका ने वर्ष 2000 में भारत को 2-0 से हराया था और इस बार भी क्लीन स्वीप की स्थिति में पहुंच चुका है।

मैच का पांचवां और अंतिम दिन बुधवार सुबह 9 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया के सामने इस मुकाबले में हार टालने के लिए पूरे दिन बल्लेबाज़ी करना सबसे बड़ी चुनौती होगी।

इसे भी पढ़े   भारत अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया में किया क्लीन स्वीप, 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी बने 'नन्हे स्टार बैटर'
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *