गिल के बल्ले से इतिहास, जडेजा-सुंदर बने ‘दीवार’

गिल के बल्ले से इतिहास, जडेजा-सुंदर बने ‘दीवार’

मैनचेस्टर टेस्ट में भारत ने हार के मुंह से मैच को निकालते हुए ड्रॉ करा लिया है। पहली पारी में 311 रन से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में ज़बरदस्त वापसी की। एक वक्त भारत का स्कोर बिना रन के दो विकेट था, लेकिन कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 188 रन जोड़कर स्थिति संभाली।

इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभालते हुए नाबाद 203 रन की साझेदारी की और मैच ड्रॉ करा लिया। सुंदर ने 101 और जडेजा ने 107 रन की नाबाद पारी खेली।

शुभमन गिल ने इस सीरीज में अपना चौथा शतक लगाया और डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली। वे डेब्यू सीरीज में चार शतक जड़ने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं।

इस मैच में जडेजा ने इंग्लैंड में अपने 1000 टेस्ट रन भी पूरे किए और विदेशी ज़मीन पर 1000+ रन और 30+ विकेट का डबल पूरा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।

इसे भी पढ़े   छितौनी पकवान इनार में चला भाजपा का स्वच्छता अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *