भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया
टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त कायम

गोल्ड कोस्ट | भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। गुरुवार को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 119 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत की इस शानदार जीत के हीरो वॉशिंगटन सुंदर रहे, जिन्होंने महज तीन रन देकर तीन विकेट चटकाए। अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट लिए, जबकि टीम की गेंदबाजी इकाई ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल ने 46 रनों की शानदार पारी से मजबूती दी। अभिषेक शर्मा ने 29 रनों के साथ 56 रनों की सलामी साझेदारी निभाई। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 20 रन और शिवम दुबे ने 22 रनों का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में नाथन एलिस और एडम जम्पा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि जैवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोयनिस को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल जल्दी आउट हो गए, जिसके बाद पूरी टीम 119 रन पर ढेर हो गई।
इस जीत से भारत ने सीरीज पर मजबूत पकड़ बना ली है। सीरीज का पहला मैच बेनतीजा रहा, दूसरा ऑस्ट्रेलिया ने जीता, जबकि तीसरा और चौथा मैच भारत के नाम रहे।
प्लेइंग इलेवन
भारत:सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया:
मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जैवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस, एडम जम्पा।

