कौन है दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर?पंत की धोनी और गिलक्रिस्ट से हो रही तुलना

कौन है दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर?पंत की धोनी और गिलक्रिस्ट से हो रही तुलना

नई दिल्ली। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतक लगाकर सभी को अपना मुरीद बना लिया है। ऋषभ पंत ने सिर्फ 31 टेस्ट मैच खेले हैं,लेकिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने पहले ही खेल में सर्वश्रेष्ठ में से एक के रूप में ख्याति प्राप्त कर ली है। एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के पांचवें टेस्ट मैच में पंत के शतक ने उनकी प्रतिष्ठा को और बढ़ाया है। इतना ही नहीं,एडम गिलक्रिस्ट,कुमार संगकारा और एमएस धोनी सहित कुछ महान विकेटकीपरों के साथ तुलना हो रही है।

rajeshswari

31 मैचों के बाद सर्वाधिक रन चार खिलाड़ियों में कुमार संगकारा ने सबसे अधिक रन बनाए थे। श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने अपने पहले 31 मैचों में 2211 रन बनाए। एडम गिलक्रिस्ट 2160 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि पंत के अब तक 2066 टेस्ट करियर हैं। महेंद्र सिंह धोनी के चार खिलाड़ियों में सबसे कम 1587 रन हैं।

31 मैचों के बाद इन प्लेयर्स के हैं सबसे ज्यादा रन
31 मैचों के बाद सर्वाधिक शतकों की बात करें तो ऋषभ पंत पांच शतक के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं। एडम गिलक्रिस्ट छह शतकों के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं। संगकारा और धोनी के पास क्रमशः चार और एक शतक है।

पंत के बारे में है ये खास
ऋषभ पंत बहुत ही आक्रमक बैटिंग के लिए फेमस हैं। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। पंत ने विदेशों में चार शतक लगाए हैं। वह जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि पंत अभी भी अपना 31 वां टेस्ट (दूसरी पारी शेष) की दूसरी पारी खेलेंगे। अगर वह दूसरे पारी में वह 94 रन बनाते हैं तो वह 31 टेस्ट में अधिकतम रन बनाने के लिए एडम गिलक्रिस्ट को पछाड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़े   हाइवे पर रोंगटे खड़े कर देने वाले हादसे, बेतरतीब खड़े वाहनों से बचने में कई बार पलटी स्कार्पियो-बोलेरो, छह घायल, सीसी फुटेज वायरल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *