भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया, क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा के तीन-तीन विकेट

भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया, क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा के तीन-तीन विकेट

कोलंबो। महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 43वें ओवर में 159 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने मुकाबला 88 रन से अपने नाम किया।

rajeshswari

भारत की जीत में गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि स्नेह राणा ने भी दो सफलताएं हासिल कीं। पाकिस्तान की पारी की शुरुआत कमजोर रही। 26 के स्कोर पर टीम तीन विकेट खो चुकी थी। आलिया रियाज मात्र दो रन बनाकर क्रांति गौड़ की गेंद पर आउट हुईं। इसके बाद सिदरा अमीन और नतालिया परवेज के बीच 69 रनों की साझेदारी ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन क्रांति ने ही परवेज को 33 रन पर पवेलियन भेजकर यह साझेदारी तोड़ दी।

102 के स्कोर पर पाकिस्तान को एक और झटका लगा जब दीप्ति शर्मा की गेंद पर फातिमा सना दो रन बनाकर आउट हो गईं। सिदरा अमीन ने एक छोर से संघर्ष जारी रखा और 71 रन बनाकर नाबाद रहीं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई बड़ा साथ नहीं मिला। 130 के बाद पाकिस्तान की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो चुकी थीं और पूरी टीम 159 पर सिमट गई।

यह जीत भारतीय टीम के आत्मविश्वास को और मजबूत करने वाली रही। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम ने एक बार फिर साबित किया कि बड़े मंच पर उनका दबदबा कायम है।

इसे भी पढ़े   लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *