श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में विस्फोटक सामग्री फटने से 9 की मौत
LG मनोज सिन्हा ने दिए जांच के आदेश

श्रीनगर (जनवार्ता) । नौगाम इलाके में स्थित पुलिस स्टेशन परिसर में शुक्रवार देर रात अचानक विस्फोटक सामग्री फटने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक एसआईए अधिकारी, तीन एफएससीएल कर्मचारी, दो क्राइम फोटोग्राफर, दो राजस्व विभाग कर्मचारी और एक टेलर शामिल हैं। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास की इमारतों को भी व्यापक नुकसान पहुंचा।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस “आकस्मिक विस्फोट” पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में एलजी सिन्हा ने कहा, “श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में हुए अत्यंत दुखद विस्फोट में बहुमूल्य लोगों की मौत से अत्यंत व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। सरकार दिवंगतों के परिजनों के साथ खड़ी है और प्रभावितों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने बताया कि फरीदाबाद से लाई गई विस्फोटक सामग्री को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत पुलिस स्टेशन में सुरक्षित रखा गया था। सामग्री की संवेदनशीलता को देखते हुए सैंपलिंग और परीक्षण के लिए निर्धारित सावधानियां बरती जा रही थीं, लेकिन इसके बावजूद बीती रात अचानक धमाका हो गया। डीजीपी ने कहा कि घटना की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस दुर्घटना पर गहरी संवेदना जताई। उनके कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “यह हादसा अत्यंत दुखद है। सरकार घायलों के इलाज और मृतकों के परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने में जुटी है।”
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।

