गोरखपुर में गणेश महोत्सव की धूम मची,तिरंगे में रंगा पंडाल

गोरखपुर में गणेश महोत्सव की धूम मची,तिरंगे में रंगा पंडाल

गोरखपुर।गोरखपुर जिले में गणेशोत्सव की धूम मची है। शहर के हर कोने में बप्पा के जयकारे गूंज रहे हैं। बप्पा की खूबसूरत प्रतिमा और रंग बिरंगी लाइटों से सजे पंडाल से पूरा माहौल जगमगा रहा है। भगवान गणपति का दर्शन करने के लिए शाम को श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ रही है।

rajeshswari

जयघोष की गूंज के बीच श्रद्धालु बप्पा के साथ सेल्फी लेकर पल को यादगार बना रहे हैं। कहीं तिरंगे में रंगा पंडाल आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश दे रहा था तो कहीं शेषनाग पर आशीर्वाद की मुद्रा में गणपति बैठे हुए नजर आए। पूजन-अर्चन व आरती से वातावरण भक्तिमय बना रहा है।

घासीकटरा में भगवान गणेश का पंडाल तिरंगे में रंगकर आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश दिया जा रहा है। पर्यावरण के प्रति समर्पित इस उत्सव में श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप पौधों का वितरण किया जा रहा। बंगाल से आए वादकों ने ढोलक व झाझ बजाकर माहौल को खुशनुमा कर रहे हैं।

हर रोज शाम को समिति के पदाधिकारी मराठी भाषा में गणपति की आरती कर रहे हैं। धर्मशाला बाजार में भगवान गणेश की मूर्ति शेषनाग की प्रतिमा पर बैठाई गई है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है। पांडेयहाता में गणेश जी के दोनों तरफ भगवान शिव की सवारी नंदी जी बैठे हुए हैं।

इसी क्रम में बेतियाहाता, कच्चीबाग, मिर्जापुर, सिंघड़िया, धर्मशाला बाजार, साहबगंज समेत अनेक जगहों पर भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। पूजा पंडाल रोशनी से जगमगा रहे हैं। भक्ति गीत गूंज रहे हैं। मिर्जापुर के गणेशोत्सव में अध्यक्ष अनुज सोनकर, उपाध्यक्ष मनीष अग्रहरी, विशाल अग्रहरी, नीरज कुशवाहा, अमित कुशवाहा, प्रशांत गुप्ता, शिखर गुप्ता, धीरज गुप्ता, रूपेश मौर्या, विष्णु, सुमित, अकाश, पप्पू, दिलीप, शिवम आदि का सहयोग रहा।

इसे भी पढ़े   कैश,शराब और सोना! कर्नाटक चुनाव से पहले Freebies बांटने के लिए लाए थे 70 करोड़ और फिर…
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *