देशी तमंचा के साथ एक युवक गिरफ्तार
लोहता पुलिस को मुखबिर की सूचना से थाने से पंजीकृत फरार शातिर बदमाश गिरफ्तार
लोहता। बताया जाता है कि गुरुवार को सायंकाल पुलिस गस्त पर तु तभी मुखबिर से सूचना मिलती है जिसने से पंजीकृत फरार शातिर बदमाश बखरिया परजनपुर रेलवे क्रासिंग के पास खड़ा है कहीं भागने के फिराक में है सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची पुलिस को देखकर वह भागने लगा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा315 बोर का व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है पकड़े गये शातिर बदमाश का नाम निहाल विश्वकर्मा पुत्र संतोष विश्वकर्मा निवासी हीरापुर हाथी बाजार थाना जंसा बताया गया है।