अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,ट्रक में मिली 900 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,ट्रक में मिली 900 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

शराब की लगभग कीमत एक करोड़ रुपये
वाराणसी (जनवार्ता)। लंका पुलिस ने सोमवार को अभियुक्त हरजी राम निवासी अतीतला बाड़मेर राजस्थान को डाफी टोल प्लाजा के पास से बिहार की तरफ जाने वाले मार्ग की दांयी तरफ से हिरासत में लिया गया। जिसमें पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल ने रमना चौकी पर खुलासा किया। उन्होंने पत्रकारवार्ता में बताया की संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन का सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए डाफी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक के वाहन चालक से पूछताछ एवं निशांदेही के आधार पर ट्रक नं0 RJ 09 GC 1631 में से स्कीम के तहत फल की बिल्टी पर ले जाये जा रहे 900 पेटी अंग्रेजी शराब जो पानीपत हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था, को बरामद किया गया तथा चालक को गिरफ्तारी किया गया।
जिसमें पुलिस ने धारा 318(4)/338/336(3) बीएनएस व 60/63/72 आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

rajeshswari

पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से कुल 900 पेटी अंग्रेजी शराब( कीमत लगभग एक करोड़ रुपये) व एक ट्रक संख्या RJ 09 GC 1631 बरामद हुआ। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मुझे पानीपत हरियाणा से फोन द्वारा उक्त वाहन को बिहार ले जाने के लिए बताया गया था।मुझे निर्धारित स्थान पर पहुँचाने पर एक बार का एक लाख रूपये मिलता था। जिससे मैं अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ तथा सम्पत्ति का सृजन करता हूँ। इस दौरान पुलिस उपायुक्त जोन काशी ने लंका पुलिस टीम को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 25 हजार रूपये के इनाम से पुरस्कृत किया है।

इसे भी पढ़े   खराब मौसम के कारण दिल्ली-वाराणसी इंडिगो फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट, सभी यात्री सुरक्षित
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *