लुढ़क गए अडानी के शेयर,NDTV पर लग गया ब्रेक,अडानी Total पर भी लोअर सर्किट

लुढ़क गए अडानी के शेयर,NDTV पर लग गया ब्रेक,अडानी Total पर भी लोअर सर्किट

नई दिल्ली। अडानी समूह के शेयरों में पिछले सप्ताह से ही गिरावट देखी जा रही है। आज बुधवार को भी नुकसान का सिलसिला जारी रहा। पिछले कुछ दिनों से ट्रेंड को मात दे रहे अडानी समूह के मीडिया स्टॉक एनडीटीवी पर भी आज ब्रेक लग गया।

rajeshswari

फ्लैगशिप शेयर का हाल
अडानी समूह के फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज ने सप्ताह के तीसरे दिन कुछ रिकवरी दिखाई,लेकिन कारोबार समाप्त होते-होते फिर से नुकसान में चला गया। हालांकि इसके भाव में आई गिरावट मामूली रही और यह लगभग पुराने स्तर पर ही रहा। एक दिन पहले यानी मंगलवार को इसके भाव में 1.50 फीसदी की गिरावट आई थी।

एनडीटीवी की तेजी थमी
अडानी समूह का मीडिया स्टॉक एनडीटीवी पिछले कुछ दिनों से ट्रेंड के विपरीत प्रदर्शन कर रहा था,लेकिन आज यह भी गिरावट का शिकार हो गया। लगातार पांच दिनों के अपर सर्किट के बाद आज इसके ऊपर लोअर सर्किट लग गया। एनडीटीवी को मंगलवार को ही एएसएम फ्रेमवर्क में डाला गया था। किसी भी शेयर के भाव में ज्यादा उतार-चढ़ाव होने पर स्टॉक एक्सचेंज उसे एएसएम फ्रेमवर्क में डाल देते हैं।

इन्हें हुआ बड़ा नुकसान
अडानी टोटल गैस में बड़ी गिरावट का सिलसिला बरकरार रहा। मंगलवार को इसके भाव में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी। आज यह करीब 5 फीसदी लुढ़क गया। अडानी ट्रांसमिशन के भाव में आज भी करीब साढ़े तीन फीसदी की गिरावट आई।

इन शेयरों के भाव में गिरावट
अडानी विल्मर मामूली नुकसान में रहा। इनके अलावा अडानी पावर में करीब 0.50 फीसदी की गिरावट आई। वहीं अंबुजा सीमेंट में करीब 1.75 फीसदी की और एसीसी सीमेंट के भाव में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई।

इसे भी पढ़े   'चिट्ठी आई है' गाने को आवाज देने के लिए राजी नहीं थे पंकज उधास,महेश भट्ट ने बड़ी मशक्कतों से मनाया था

सिर्फ इन 2 शेयरों में सुधार
दूसरी ओर अडानी समूह के महज दो शेयरों के भाव में सुधार आया। अडानी ग्रीन में सबसे ज्यादा 1.75 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसी तरह अडानी पोर्ट्स के भाव में 0.40 फीसदी की तेजी आई।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *