लिव इन पार्टनर की हत्या के बाद 3 महीने के बेटे का भी दबा दिया था गला,ग्रेटर नोएडा पुलिस ढूंढ रही शव

लिव इन पार्टनर की हत्या के बाद 3 महीने के बेटे का भी दबा दिया था गला,ग्रेटर नोएडा पुलिस ढूंढ रही शव

लखनऊ। ग्रेटर नोएडा में शादी का दबाव बनाने पर युवती की हत्या कर दी थी। इसके बाद दूसरी लड़की से सगाई कर ली। इससे पहले घरवालों की जानकारी के बगैर आरोपी लिव इन में युवती के साथ रह रहा था और उससे मंदिर में शादी भी कर ली थी। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने तीन महीने के बच्चे को भी मार दिया।

ग्रेटर नोएडा में लिव इन पार्टनर की हत्या
सुधीर कुमार, ग्रेटर नोएडा:शादी का दबाव बनाने पर लिव इन में रहने वाली सीमा की हत्या करने वाले हिमांशु ने उससे मंदिर में विवाह कर लिया था। बेटे के बारे में पूछने पर आरोपी ने बताया कि सीमा की हत्या के बाद उसने तीन महीने के बेटे का भी गला दबा दिया था। पुलिस को बच्चे का शव अभी नहीं मिल सका है। पुलिस ने हिमांशु और उसके भाई दीपांशु को बुधवार को गिरफ्तार किया था। दोनों ने एक सप्ताह पहले सीमा की हत्या कर नॉलेज पार्क क्षेत्र में शव ठिकाने लगाया था। सीमा की बहन ने शिनाख्त कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मेगा इलेक्ट्रॉनिक डेज़-लैपटॉप, स्मार्टवॉच, हेडफ़ोन्स,और और भी बहुत कुछ पर उपयोग्कर्ताओं को पाएं तकरीबन 65% तक की छूट।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि दोनों आरोपी मूल रूप से आजमगढ़ के रहे वाले हैं। मलकपुर गांव की सीमा 11 सितंबर से लापता थी, उसकी बहन ने 17 को सूरजपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पता चला कि उसके पति हिमांशु ने ही हत्या कर नॉलेज पार्क क्षेत्र में शव फेंक दिया था। हिमांशु सीमा से मंदिर में शादी कर चुका था। यह बात उसने परिजनों को नहीं बताई थी। परिजनों के दबाव में उसने एक अन्य युवती से सगाई भी कर ली थी। आरोपी ने पूर्व में भी नौ सितंबर को हत्या करने की कोशिश की थी। वह पत्नी को हरिद्वार व वृंदावन घुमाने के लिए ले गया था, लेकिन उसको वहां हत्या करने का मौका नहीं मिल पाया था।

इसे भी पढ़े   वंदे भारत के मानकों में बदलेंगे 40000 कोच,बजट में दिखी फ्यूचर के रेलवे की तस्वीर

शादी को पंजीकरण कराने का बना रही थी दबाव
सीमा को जब पता चला कि हिमांशु ने परिजन के दबाव में अन्य युवती से शादी कर ली है तो उसने हिमांशु पर शादी का पंजीकरण कराने का दबाव बनाया। पंजीकृत शादी का दबाव बनाने के चक्कर में महिला की जान चली गई। आरोपी ने पत्नी को झांसा दिया कि वह 12 सितंबर को चलकर शादी का पंजीकरण दिल्ली में कराएगा। इससे पहले ही 11 की रात उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *