भोपाल में केरवा डैम का स्लैब गिरा: हादसे के बाद रास्ता बंद, बड़ा हादसा टला
भोपाल (जनवार्ता) | भोपाल के केरवा डैम में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। डैम के 8 नंबर गेट के ऊपर बना सीमेंट कंक्रीट का स्लैब अचानक गिर गया। हादसे के वक्त ऊपर से कोई व्यक्ति नहीं गुजर रहा था, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई।

घटना के तुरंत बाद डैम क्षेत्र में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन और जल संसाधन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही हैं।
जानकारी के अनुसार, केरवा डैम भदभदा डैम से पहले बनाया गया था। जहां भदभदा डैम का निर्माण वर्ष 1965 में हुआ, वहीं केरवा डैम इससे लगभग 40 साल पुराना बताया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है, और पूरे स्ट्रक्चर की तकनीकी जांच भी कराई जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मरम्मत पूरी होने तक डैम क्षेत्र में अनावश्यक रूप से न जाएं।

