अजित पवार का बागी तेवर,मंच छोड़ बीच कार्यक्रम से निकले,क्या है पूरा माजरा

अजित पवार का बागी तेवर,मंच छोड़ बीच कार्यक्रम से निकले,क्या है पूरा माजरा

नई दिल्ली। दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने बीते दिन यानी रविवार को मंच सजाया था। वहीं, दिल्ली में हुए आयोजित अधिवेशन की मीटिंग के दौरान ऐसी तस्वीर देखने को मिली जो इस बात को दर्शाती है कि एनसीपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। दरअसल,यहां पार्टी सुप्रीमो शरद पवार को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार की नाराजगी देखने को मिली।

rajeshswari

हुआ ये कि, जब मंच पर अजित पवार को संबोधन के लिए बुलाया गया तो वो उठकर चले गए और वापस नहीं लौटे। अजित के चले जाने के बीच उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं, पार्टी नेता मंच से माइक पर ये कहते सुनाई पड़े कि वो वॉशरूम गए हैं वापस लौटकर संबोधन करेंगे। लेकिन,अजित वापस नहीं लौटे और इस पूरे घटनाक्रम के बाद एनसीपी में सब कुछ ठीक नहीं होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया।

सांसद सुप्रिया सुले को अजित पवार को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी
बताया जा रहा है कि,एनसीपी ने रविवार नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 8वां राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें पार्टी सुप्रीम शरद पवार के बाद प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को मंच पर बोलने का मौका दिया। जयंत पाटिल के संबोधन के बाद अजित पवार को मंच पर आमंत्रित किया जिससे वो नाराज हो गए और बीच कार्यक्रम से उठकर चले गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,अजित पवार को अब मनाने की जिम्मेदारी सांसद सुप्रिया सुले को दी गई।

इसे भी पढ़े   'उम्र 52 लेकिन हरकत 13 साल जैसी…',ट्वीट लिमिट हुआ तो Elon Musk पर भड़के यूजर्स
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *