अमेठी,मणिपुर या वायनाड… 2024 में कहां से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी?बीजेपी ने कही ये बात

अमेठी,मणिपुर या वायनाड… 2024 में कहां से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी?बीजेपी ने कही ये बात

लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस में बयानों की होड़ लग गई है। मणिपुर के कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास ने कहा है कि अगर राहुल गांधी मणिपुर से चुनाव लड़ते हैं तो ऐतिहासिक जीत होगी। इसके पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी राहुल गांधी के एक बार फिर अमेठी से लड़ने की बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता 2019 की गलती 2024 में सुधारेगी।

rajeshswari

अब कांग्रेस के दावों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता आरपी सिंह ने चैलेंज कर दिया कि अगर राहुल गांधी की जमानत बच जाए तो राजनीति छोड़ देंगे। बीजेपी नेता ने और क्या कहा,ये जानने से पहले कांग्रेस नेताओं के बयानों पर नजर डाल लेते हैं।

मणिपुर से ऐतिहासिक जीत का दावा
कांग्रेस नेता और पार्टी के मणिपुर प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा,’मैं आज कह रहा हूं कि मणिपुर की किसी भी सीट से राहुल गांधी खड़े हो जाएं,चाहे नीचे (घाटी) या ऊपर (पहाड़ी क्षेत्र) कहीं से भी लड़ें,भारी मतों से जीतेंगे। आज दोनों ही जगह बीजेपी के लिए लोगों के मन में नफरत है। राहुल गांधी किसी भी राज्य में जीत जाएंगे।’

वहीं, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने अमेठी से चुनाव लड़ने पर जीत का दावा किया है। इसकी वजह बताते हुए राय ने कहा, क्योंकि वहां के कार्यकर्ता और वहां की जनता की डिमांड है कि हम लोगों से गलतियां हुई हैं उसको सुधारेंगे और राहुल गांधी को प्रचंड बहुमत से अमेठी से चुनाव जिताएंगे।

बीजेपी का दावा- जब्त होगी जमानत
राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने के दावों पर बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा, ये इस साल का सबसे बड़ा राजनीतिक मजाक है। मेरा चैलेंज स्वीकार कर लें,उनको बोलिए राहुल गांधी को लड़ाएं जरूर। भागें मत, अपनी जबान पर पक्के रहें। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी की जमानत बचा पाएं तो मेरा नाम बदल देना. उन्होंने ये भी कहा कि जमानत बच जाए तो राजनीति छोड़ दूंगा।

इसे भी पढ़े   पायलट को कांग्रेस का संदेश-अनुशासनहीनता नहीं होगी बर्दाश्त,हाईकमान की मामले पर नजर

आरपी सिंह ने आगे कहा, अमेठी और यूपी की जनता राहुल गांधी को नकार चुकी है। आज उनको (अमेठी की जनता) स्मृति ईरानी जैसी नेता मिली है, जो उनकी हर चीज की चिंता करती हैं, समाज के हर वर्ग की चिंता करती हैं।

आरपी सिंह ने ये भी दावा किया कि इस बार राहुल गांधी वायनाड से भी नहीं लड़ेंगे। वो कोई अगला वायनाड ढूढ़ेंगे। वे तमिलनाडु या किसी और राज्य में जाएंगे और वहां से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन ये निश्चित है कि अमेठी में अपनी जमानत जब्त कराएंगे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *