थाना जमालपुर पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जमालपुर पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

मीरजापुर। मीरजापुर पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध शस्त्र के विरूद्ध जारी अभियान में विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है।

rajeshswari

उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः19.12.2023 को उप-निरीक्षक मो0नशीम खाँ मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार थाना जमालपुर क्षेत्र से अभियुक्त संजय भारती पुत्र स्व0रामवृक्ष निवासी जमालपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0-216/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
थाना अदलहाट पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भांग की दुकान में अवैध गांजा बिक्री के वॉयरल वीडियो से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 720 ग्राम अवैध गांजा बरामद —
दिनांकः18.12.2023 को सोशल मीडिया प्लेट्फार्म एक्स(पूर्व ट्विटर) पर थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्रामसभा बरईपुर में भांग की दुकान में अवैध गांजा बेचने का वीडियो वॉयरल हुआ । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त वॉयरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी चुनार ‘उमाशंकर सिंह’ के नेतृत्व में थाना अदलहाट पुलिस टीम द्वारा भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांकः18.12.2023 को उप-निरीक्षक जयदीप सिंह चौकी प्रभारी नाराय़णपुर मय पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित अभियुक्त अब्दुल रहमान पुत्र स्व0अब्दुल जब्बार निवासी छोटा मीरजापुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल रहमान उपरोक्त के कब्जे से 720 ग्राम अवैध गांजा तथा जामातलाशी से ₹ 300/- नगद बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-312/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

इसे भी पढ़े   कैसा होगा परिणीति चोपड़ा की सगाई का आउटफिट? इस पॉपुलर डिजाइनर को दिए ड्रेस को लेकर ये इंस्ट्रक्शन!

3.थाना अहरौरा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर गांजा बिक्री के वॉयरल वीडियो से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद —
दिनांकः18.12.2023 को सोशल मीडिया प्लेट्फार्म एक्स(पूर्व ट्विटर) पर थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महुली में अवैध गांजा बेचने का वीडियो वॉयरल हुआ । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त वॉयरल वीडियो का त्वरित संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन ‘अनिल कुमार सिंह’ के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः19.12.2023 को उप-निरीक्षक एजाज खाँ मय पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित अभियुक्त घनश्याम पटेल पुत्र लाल बहादुर पटेल निवासी कजाकपुर महुली थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त घनश्याम पटेल उपरोक्त के कब्जे से 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-283/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *