छपरा में मचा बवाल,पिटाई से युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने की आगजनी

छपरा में मचा बवाल,पिटाई से युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने की आगजनी

बिहार। बिहार के छपरा में युवक की पिटाई से मौत के बाद बवाल मच गया है। छपरा के मुबारकपुर गांव में हत्यारोपी विजय यादव के घर जमकर तोड़-फोड़ हुई। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे उपद्रवियों ने आगजनी और जमकर तोड़फोड़ की है। बिगड़ते हालात को काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है।

rajeshswari

दरअसल, छपरा के मुबारकपुर गांव में तीन युवकों के साथ दबंगई की गई। कुछ लोगों ने तीनों युवकों को बंधक बनाकर उनकी बेरहमी से पिटाई की और इसका वीडियो बनाया। पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। घायल तीन युवकों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद मुबारकपुर गांव में बवाल मच गया।

बंधक बनाकर पिटाई का वीडियो वायरल
बंधक बनाकर युवकों की पिटाई करने का आरोप मुबारकपुर गांव के विजय यादव पर लगा है। पिटाई से युवक की मौत के विरोध में सैकड़ों लोगों ने हत्यारोपी विजय यादव के घर हमला बोल दिया। इलाके में भी जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की गई। हालात बेकाबू होते देख भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इलाके में बढ़ते तानाव को देखते हुए धारा-144 लगा दी गई है। हत्या और मारपीट में शामिल दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल और आरोपियों की पुलिस तलाशी कर रही है।

हत्यारोपी के घर पर तोड़फोड़ और आगजनी
बता दें कि दो दिन पहले मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में तीन युवकों की पिटाई मुखिया के पति के पोल्ट्री फार्म से मुर्गा लेने के विरोध में की गई थी। पोल्ट्री फार्म से मुर्गा लेने का विरोध करने पर विजय यादव समेत तीन लोगों ने बंधकर बनाकर तीन युवकों की पिटाई कर दी। इसमें पिटाई से घायल एक युवक की मौत मांझी पीएचसी में इलाज के दौरान हो गई जबकि दो अन्य युवक पटना में निजी नर्सिंग होम में इलाजरत हैं। घटना के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मामले को हवा दी जाने लगी और आखिरकार मामला बिगड़ गया और सैकड़ो की तादात में मुबारकपुर गांव पहुंची भीड़ ने हत्यारोपीयो के घर में आगजनी कर दी।

इसे भी पढ़े   बइराइच में घरों पर लाल निशान लगाए जाने से मचा हड़कंप,योगी का बुलडोजर तो…
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *