शराब घोटाले पर अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

शराब घोटाले पर अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आप सुप्रीमो और उनके पूर्व सहयोगी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। केजरीवाल को संबोधित एक पत्र में, उन्होंने दिल्ली के सीएम को अपने इंडिया अगेंस्ट करप्शन के दिनों में शराब की दुकानों से संबंधित अपने रुख की याद दिलाई। उल्लेख किया कि केजरीवाल, साथ ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दोनों ने इस तथ्य की सराहना की थी कि उनके गांव रालेगांव सिद्धि में पिछले 35 वर्षों से न तो सिगरेट और न ही शराब बेची गई है, उन्होंने AAP संस्थापक द्वारा लिए गए यू-टर्न पर अफसोस जताया। अपनी बात को पुष्ट करने के लिए उन्होंने राजनीति में आने से पहले 2012 में केजरीवाल द्वारा लिखी गई किताब ‘स्वराज’ का हवाला दिया।

rajeshswari

केजरीवाल ने ‘स्वराज’ में क्या लिखा है:
“समस्या: वर्तमान में राजनेताओं की सिफारिश पर अधिकारी शराब की दुकानें खोलने के लिए लाइसेंस देते हैं। वे रिश्वत लेने के बाद लाइसेंस देते हैं। शराब की दुकानों के कारण कई कठिनाइयां होती हैं। लोगों का पारिवारिक जीवन नष्ट हो जाता है। विडंबना यह है कि कोई लोगों से पूछता नहीं है। जो इससे सीधे तौर पर प्रभावित हैं कि क्या शराब की दुकानें खोली जानी चाहिए। शराब की दुकानें उन पर थोपी जाती हैं।”

सुझाव:शराब की दुकानें खोलने का लाइसेंस तभी दिया जाना चाहिए जब संबंधित बैठक में ग्राम सभा इसे मंजूरी दे। वहां मौजूद 90% महिलाओं को इसके लिए वोट करना चाहिए। बैठक में उपस्थित महिलाएं साधारण बहुमत से शराब की दुकान खोलने का लाइसेंस रद्द करा सकें।

इसे भी पढ़े   अनंतनाग में भीषण सड़क हादसा,एक ही परिवार के 8 लोगों की मौके पर मौत

इस पर टिप्पणी करते हुए अन्ना हजारे ने लिखा, ‘राजनीति में शामिल होने और सीएम बनने के बाद ऐसा लगता है कि आप अपने सिद्धांतों और विचारधारा को भूल गए। इसलिए आपकी सरकार ने दिल्ली में नई शराब नीति बनाई। ऐसा लगता है कि इससे शराब की बिक्री को गति मिलेगी। साथ ही शराब का सेवन। हर गली में शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं। इससे भ्रष्टाचार में वृद्धि हो सकती है। यह लोगों के हित में नहीं है”। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल सत्ता के नशे में हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *