अल्लू अर्जुन के एक और फैन की मौत,’पुष्पा 2′ देखने गया थिएटर लेकिन मिली लाश

अल्लू अर्जुन के एक और फैन की मौत,’पुष्पा 2′ देखने गया थिएटर लेकिन मिली लाश

नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। वहीं दूसरी ओर फैन की मौत का मामला अब तक शांत नहीं हुआ था कि अब दूसरी फैन की मौत की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया है। 4 दिसंबर को एक महिला की मौत के करीब एक हफ्ते बाद ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग में दूसरे फैन की मौत हो गई है। सोमवार को मैटिनी शो के दौरान आंध्र प्रदेश में 35 साल का व्यक्ति मृत पाया गया है। जिसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

rajeshswari

कल्याणदुर्गम के डीएसपी रवि बाबू ने पीटीआई को बताया कि 35 वर्षीय हरिजन मधानप्पा को सोमवार शाम करीब 6 बजे थिएटर के सफाई कर्मचारियों ने मृत पाया। वह दोपहर करीब 2:30 बजे रायदुर्गम में नशे की हालत में फिल्म का मैटिनी शो देखने गया था। पुलिस अभी भी उसकी मौत के कारणों की जांच कर रही है।

पुष्पा 2 देखने गए फैन की मौत
पुलिस ने फैन की मौत पर बयान जारी करते हुए बताया कि अभी तक कुछ भी साफ नहीं है कि मृतक की मौत कब हुई और कैसे हुई। मृतक चार बच्चों का पिता है। उन्हें शराब की लत थी। वह नशे की हालत में ही थिएटर आया था। इतना ही नहीं, थिएटर के अंदर भी शराब पी थी। पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर लिया है।

पहले भी हुई थी एक की मौत
इससे पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मचने के चलते एक महिला की मौत हो गई थी तो उसका बेटा घायल हो गया था। इस मामले में पुष्पा 2 के मेकर्स ने बयान जारी किया और मृतक के परिवार की मदद का आश्वासन दिया।

इसे भी पढ़े   NEET के बिना एडमिशन पाने वाले 891 छात्र सस्पेंड, 5-5 लाख रुपए में हुए थे दाखिले

25 लाख देने का ऐलान
फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार ने माफी भी मांगी। साथ ही पूरी घटना के बारे में बताया। इसके अलावा 25 लाख रुपये भी अल्लू अर्जुन ने देने का ऐलान किया था।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *