कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत:10 दिन पहले चाची की हुई थी मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत:10 दिन पहले चाची की हुई थी मौत

आजमगढ़। आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब किराना कारोबारी कमलेश यादव (43) वाराणसी से घर वापस आ रहा था।

rajeshswari

इसी दौरान आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर भगवानपुर नहर मोड़ पर सड़क पार करते समय कार ने कमलेश को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी तेज थी की टक्कर लगते ही बाइक पास के नहर में जाकर गिरी। बाइक सवार कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। कमलेश यादव के चाची की भी 10 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। 10 दिन के भीतर ही एक परिवार में दो मौत होने से परिजन काफी दु:खी हैं।

पोस्टमार्टम को भेजा गया शव
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। मृतक कमलेश यादव के चाची की 10 दिन पूर्व मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी।

शुक्रवार को दसवां था। जिसमें शामिल होने के वारणसी से बाइक से घर आ रहा था और रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

इसे भी पढ़े   AAP कार्यकर्ताओं ने लगाया नारा-भ्रष्‍टाचार का एक ही काल…केजरीवाल बोले-आई लव यू टू
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *