आजमगढ़: पूजा-पाठ के बहाने ठगी करने वाला शातिर मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

आजमगढ़: पूजा-पाठ के बहाने ठगी करने वाला शातिर मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

आजमगढ़  (जनवार्ता): आजमगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अन्तर्जनपदीय शातिर टप्पेबाज को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जौनपुर जिले के सोनारी गांव निवासी कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ पिन्टू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा के रूप में हुई है।

rajeshswari

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में थाना निजामाबाद पुलिस टीम ने बड़ागांव नहर पुलिया के पास घेराबंदी की। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पिन्टू के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। समय करीब शाम 5:55 बजे था। घायल आरोपी को तुरंत सीएचसी रानी की सराय में उपचार के लिए भेजा गया।

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लगभग 1.25 लाख रुपये मूल्य के ठगे हुए सोने के जेवरात (मंगलसूत्र, लॉकेट, झुमके आदि), जेवर बेचकर प्राप्त 25,000 रुपये नकद, एक अवैध .315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, घटना में इस्तेमाल बिना नंबर प्लेट वाली बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल और एक एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किया।

18 दिसंबर को निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बड़हरिया में आरोपी ने खुद को साधु-पंडित बताकर महेंद्र मौर्य के घर में प्रवेश किया। पूजा-पाठ और अनिष्ट दूर करने का बहाना बनाकर महिलाओं से सोने के जेवर (दो झुमके, मंगलसूत्र, बाली) मंगवाए और मौका पाकर फरार हो गया। इस मामले में थाना निजामाबाद पर मुकदमा संख्या 412/25 दर्ज था।

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को पूजा के नाम पर ठगता था। विश्वास जीतकर जेवर लेता और बाद में बेचकर फरार हो जाता। वह स्थान बदल-बदलकर पुलिस से बचता रहता था।

इसे भी पढ़े   हरिश्चन्द्र पीजी कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त

इस गिरफ्तारी पर नया मुकदमा संख्या 416/25 धारा 109 BNS एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें ठगी से जुड़े मामले शामिल हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सविंद्र राय, उपनिरीक्षक चित्रांशु मिश्रा, दिलीप आनंद सहित कई कांस्टेबल शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। यह सफलता क्षेत्र में महिलाओं को ठगी से राहत प्रदान करेगी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *