भदोही: एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने ली साप्ताहिक परेड की सलामी

भदोही: एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने ली साप्ताहिक परेड की सलामी

  उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

भदोही (जनवार्ता)। जनपद भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने शुक्रवार को पुलिस लाइन ज्ञानपुर में साप्ताहिक परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस लाइन के कर्मी, विभिन्न कार्यालयों में तैनात कर्मचारी और रिक्रूट पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

rajeshswari

परेड के दौरान एसपी ने जवानों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रखने के लिए दौड़ लगवाई। अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के उद्देश्य से टोलीवार ड्रिल को और प्रभावी बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। प्रशिक्षणार्थी नवचयनित आरक्षियों की पीटी एवं परेड का निरीक्षण कर उन्हें अनुशासन एवं नियमों के बारे में ब्रीफिंग दी गई। ट्रेनिंग उस्तादों को निर्देशित किया गया कि वे प्रशिक्षणार्थियों को सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं से अच्छी तरह अवगत कराएं।

परेड के बाद साप्ताहिक अर्दली रूम में विभिन्न रजिस्टरों की जांच की गई और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

परेड उपरांत पुलिस लाइन सभागार में आयोजित समारोह में एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने दिसंबर माह में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित कर्मियों में विभिन्न थानों पर तैनात पुलिसकर्मी, साइबर सेल/थाना साइबर क्राइम के कर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर तथा स्वाट एवं सर्विलांस टीम के सदस्य शामिल थे।

एसपी ने सम्मानित कर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके हौसले बुलंद किए और आगे भी लगन व निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

यह आयोजन पुलिस बल में अनुशासन, फिटनेस और उत्कृष्ट कार्य के प्रति प्रोत्साहन को मजबूत करने का प्रतीक है।

इसे भी पढ़े   कुशाग्र अद्वैत को मिला 12वां रविशंकर उपाध्याय स्मृति युवा कविता पुरस्कार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *