मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला,पीएम ई-बस सेवा को दी मंजूरी,10 हजार इलेक्ट्रिक बसें चलाने का है प्लान

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला,पीएम ई-बस सेवा को दी मंजूरी,10 हजार इलेक्ट्रिक बसें चलाने का है प्लान

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दे दी गई है। इस पर 57,613 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। देश भर में लगभग 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।

केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कारीगरों के लिए विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी। कैबिनेट ने 13,000 करोड़ रुपये की विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि इससे शिल्पकारों को 1 लाख रुपये तक का लोन 5 प्रतिशत पर दिया जायेगा। विश्वकर्मा योजना से 30 लाख शिल्पकार परिवारों को लाभ होगा। इसके अलावा कैबिनेट ने 14,903 करोड़ रुपये के खर्च के साथ डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार को मंजूरी दी।

इसे भी पढ़े   अगले हफ्ते ये आईपीओ बाजार में देंगे दस्तक,निवेशकों को यहां मिलेगा पैसा बनाने का मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *