अभिषेक–सूर्यकुमार की तूफानी बल्लेबाज़ी से भारत की बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को हराकर टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त
गुवाहाटी (जनवार्ता)। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। यह मुकाबला रविवार को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। कीवी टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 48 रन बनाए, जबकि भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाते हुए अन्य बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दोनों बल्लेबाजों की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने मात्र 10 ओवर में ही 155 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है, जिससे अब शेष दो मुकाबलों के नतीजे सीरीज के परिणाम को प्रभावित नहीं कर पाएंगे। टीम इंडिया का यह दबदबा आगामी मैचों के लिए भी सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

