बिहार बोर्ड दोपहर 2 बजे​​ जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट,ऐसे कर पाएंगे चेक

बिहार बोर्ड दोपहर 2 बजे​​ जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट,ऐसे कर पाएंगे चेक

नई दिल्ली। बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए जाएंगे। जिन छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी,वह आधिकारिक साइट पर जाकर परीक्षा के नतीजे चेक कर सकेंगे। इस बार बोर्ड ने 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए 1 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक की तारीख तय की थीं।

परीक्षा में शामिल होने वाले सभी स्ट्रीम के छात्रों को बोर्ड परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार था। जो आज खत्म हो जाएगा। बोर्ड की तरफ से नतीजे दोपहर 2 बजे जारी कर दिए जाएंगे। परिणामों की घोषणा मंत्री,शिक्षा विभाग,प्रो. चन्द्रशेखर करेंगे। यह जानकारी अध्यक्ष,बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आनंद किशोर ने दी है।

अन्य बोर्डों से पहले नतीजे
रिजल्ट जारी होने के दौरान अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग दीपक कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे। इसके हर साल बिहार बोर्ड अन्य बोर्ड की तुलना में काफी पहले ही बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर देता है।

इस तरह चेक कर पाएंगे रिजल्ट
स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थी सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाए।
स्टेप 2: फिर विद्यार्थी होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब छात्र अपना रोल कोड और रोल नंबर सबमिट करें।
स्टेप 4: इसके बाद विद्यार्थी सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: फिर एक नए पेज पर छात्र का रिजल्ट खुल जाएगा।
स्टेप 6: अब छात्र रिजल्ट चेक कर लें।
स्टेप 7: अब छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।
स्टेप 8: आखिरी में छात्र रिजल्ट का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

इसे भी पढ़े   राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त,अब मतगणना 21 को,25 जुलाई को शपथ ग्रहण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *