पाकिस्तानी ‘हनीट्रैप’ में फंसा बिहार का युवक,भेज दी कई सैन्य जानकारियां

पाकिस्तानी ‘हनीट्रैप’ में फंसा बिहार का युवक,भेज दी कई सैन्य जानकारियां

बिहार। पश्चिम बंगाल के कोलकाता से पाकिस्तान को खुफिया सैन्य जानकारी देने के आरोप एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। विश्वसनीय जानकारी के मुताबिक संदिग्ध का नाम भक्त बंशी झा है। बंशी बिहार के दरभंगा जिले का रहना वाला है। बता दें बंशी झा को शुक्रवार (25 अगस्त) को कोलकाता एसटीएफ ने खुफिया गतिविधियों में प्रत्यक्ष संलिप्तता के आधार पर गिरफ्तार किया है।

rajeshswari

‘हनीट्रैप’ का मामला
जानकारी के मुताबिक आरोपी फेसबुक के ज़रिए एक पाकिस्तान लड़की के झांसे में आ गया। बताया जा रहा है लड़की एक पाकिस्तानी एजेंट है, जिसने आरोपी को अपना नाम आरुषी शर्मा बताया। फेसबुक पर दोनों की दोस्ती होने के बाद दोनों के बीच मामला ‘प्यार’ में बदल गया। इसके बाद पाकिस्तानी लड़की ने बंशी झा से वीडियो और ऑडियो कॉल के ज़रिए अश्लील बातें भी की।

पाकिस्तानी एजेंट ने एक व्यक्ति को अपना पिता बताकर भारत में उससे मिलने को कहा था। आरोपी ने पाकिस्तानी एजेंट के कथित पिता से मुलाकात भी की और उसके लिए एक सिम कार्ड भी खरीदा।

दरअसल पाकिस्तानी एजेंट ने आरोपी बंशी को बताया कि उसकी बहन एक पत्रकार है,जो रक्षा मामलों कवर करती है। इसके बाद आरोपी बंशी ने दिल्ली के कई सैन्य ठिकानों की तस्वीर पाकिस्तानी एजेंट का भेज दी। तस्वीरों के लिए आरोपी को नेट कैमरा डाउनलोड करने के लिए कहा गया। इसके ज़रिए वह तस्वीरों को लोकेशन के साथ टैग कर भेजता था।

कई खुफिया जानकारी भेजने का आरोप
आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल फोन से तस्वीरों सहित वीडियो और ऑनलाइन चैट के ज़रिए कई ऐसी जानकारियां मिली,जिसे वह पाकिस्तान में बैठे एक संदिग्ध खुफिया हैंडलर को भेज रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले को एसटीएफ पुलिस केस के तहत भी दर्ज किया गया है। आरोपी पर आईपीसी की धारा 120बी लगाई गई है। इस मामले को कोलकाता सीएमएम कोर्ट में सुना जाएगा। आरोपी को भी कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़े   पत्‍नी के नाम पर खोलें PPF अकाउंट,इस ट्र‍िक से हर महीने होगी एक लाख से भी ज्‍यादा की इनकम!
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *