DM का ट्वीट हुआ वायरल तो धोखेबाज प्रेमी को जेल की हवा खानी पड़ी, देखे क्या है ट्वीट का पूरा मामला

DM का ट्वीट हुआ वायरल तो धोखेबाज प्रेमी को जेल की हवा खानी पड़ी, देखे क्या है ट्वीट का पूरा मामला

बिहार के पूर्णिया में जिलाधिकारी राहुल कुमार का एक ट्वीट इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. जिसमें डीएम ने बताया कि कैसे उन्होंने एक पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलााया. दरअसल, पूर्णिया जिले में एक पीड़ित पिता ने डीएम कार्यालय में जाकर गुहार लगाई थी कि उनके परिवार को उनकी बेटी का पूर्व प्रेमी परेशान कर रहा है. जब पीड़ित पिता डीएम से मिलने पहुंचे तो उस वक्त कार्यालय में एसपी दयाशंकर भी वहां बैठे हुए थे. पिता ने बताया कि उनकी बेटी का एक शख्स के साथ अफेयर था. इस दौरान शख्स ने उनकी बेटी का एक अश्लील वीडियो बना लिया था जिसे लेकर वह लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था. वह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था.

rajeshswari

पिता ने बताया कि वह शख्स की इस हरकत से काफी परेशान हो गए हैं. उन्होंने डीएम राहुल कुमार से इंसाफ की गुहार लगाई. जिसके बाद डीएम ने उसी समय अपने पास बैठे एसपी दयाशंकर को इस मामले में एक्शन लेने का निर्देश दिया. एसपी के निर्देश के बाद आरोपी को दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया गया है. डीएम राहुल कुमार ने इस मामले पर एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, ”आज शाम कार्यालय में एक व्यक्ति से मुलाकात हुई. उन्होंने बहुत परेशानी की हालत में बताया कि उनकी बेटी के पूर्व प्रेमी ने पूरानी वीडियो चैट की रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर पूरे परिवार को परेशान कर रखा है.

इसे भी पढ़े   PUBG पर सीखा जुगाड़,14000 का प्रिंटर खरीद छापे 500-500 के नकली नोट…,पर कर बैठा एक भूल!

यहां तक कि उसने वह वीडियो लड़की के पिता को भी भेज दिया है. उन्होंने रोते हुए कहा कि इससे उनकी इज्जत चली जाएगी. मेरे साथ बैठे एसपी ने उनसे उस लड़के की डिटेल्स मांगी. वह लड़का किसी और जिले का रहने वाला है. हमने उन्हें शीघ्र और सख्त कानूनी कार्रवाई करने का यकीन दिलाया.” वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि पिता की परेशानी को समझते हुए हमने आरोपी को दरभंगा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है.

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *