बिहार चुनाव प्रचार के दौरान बड़ा हादसा टला
खराब मौसम में बृजभूषण शरण सिंह के हेलीकॉप्टर की धान के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग

आरा/पटना (जनवार्ता) : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के कारण भोजपुर जिले के छोटकी सासाराम और सरफाफर गांव के बीच धान के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट की तत्परता और सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित बच गए।

घटना की पूरी जानकारी
बृजभूषण शरण सिंह बिहार के संदेश विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। सभा समाप्त होने के बाद वे हेलीकॉप्टर से दिनारा विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हुए। लेकिन उड़ान भरते ही अचानक बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को बिगाड़ दिया। विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ने लगा। पायलट ने फौरन आपातकालीन लैंडिंग का फैसला लिया और करीब 5 मिनट की उड़ान के बाद धान के खेत में हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतार दिया।
घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि हेलीकॉप्टर के उतरते ही वे दौड़ पड़े और मदद के लिए हाथ बंटाया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बृजभूषण शरण सिंह को सुरक्षित निकालकर सड़क मार्ग से पटना भेज दिया गया। मौसम सामान्य होने पर तकनीकी टीम ने हेलीकॉप्टर की जांच की, और बाद में इसे उड़ान भरने लायक पाया गया।
बृजभूषण शरण सिंह का बयान: “अफवाहों पर ध्यान न दें, मैं सुरक्षित हूं”
घटना के तुरंत बाद बृजभूषण शरण सिंह ने खुद अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो संदेश जारी किया। वीडियो में वे गाड़ी में बैठे हुए नजर आ रहे हैं और कहते हैं, “नमस्कार, मैं बृजभूषण शरण सिंह हूं। आज मेरा बिहार के संदेश और दिनारा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा का कार्यक्रम था। संदेश विधानसभा का कार्यक्रम करके मैं दिनारा के लिए हेलीकॉप्टर से निकला था। रास्ते में मौसम अचानक खराब हो गया, जिसके कारण हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग खेत में करानी पड़ी। यह किसी प्रकार की घटना नहीं है। आप सभी के आशीर्वाद से मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं। अफवाहों पर ध्यान न दें। जय श्री राम!”
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, और कई यूजर्स ने उनकी सुरक्षित लैंडिंग पर राहत जताई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और प्रतिक्रियाएं
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है, जिसमें हेलीकॉप्टर धान के खेत में उतरता नजर आ रहा है। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर कई यूजर्स ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि पायलट की सूझबूझ ने बड़ा हादसा टाल दिया। एक यूजर ने लिखा, “बिहार में बड़ा हादसा टला! बृजभूषण शरण सिंह के हेलीकॉप्टर की खराब मौसम के कारण खेत में इमरजेंसी लैंडिंग। सभी सुरक्षित।” एक अन्य पोस्ट में कहा गया, “पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, खेत में उतरा हेलीकॉप्टर।”
चुनावी दौर का हिस्सा
बृजभूषण शरण सिंह बिहार चुनाव 2025 में एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। वे भोजपुर जिले के संदेश और दिनारा जैसे क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। यह घटना चुनाव प्रचार के बीच आई है, जब बिहार में मौसम की मार खासी तेज है। विशेषज्ञों का कहना है कि हेलीकॉप्टर उड़ानों के दौरान मौसम की निगरानी और पायलट ट्रेनिंग की अहमियत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट में इसे पूरी तरह मौसम संबंधी बताया गया है। बृजभूषण शरण सिंह का बिहार दौरा जारी है, और वे पटना पहुंच चुके हैं।

