बक्सर में किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना,बोले…

बक्सर में किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना,बोले…

बिहार। बिहार के बक्सर जिले में बुधवार सुबह किसानों का विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। भारतीय जनता पार्टी ने जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों पर क्रूर कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार पर निशाना साधा है।

rajeshswari

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि “बिहार के लोग राज्य में जंगल राज देखने के लिए मजबूर हैं। आज किसानों पर लाठीचार्ज किया गया, जबकि इससे पहले राज्य सरकार ने अपने अधिकारों की मांग कर रहे छात्रों पर भी लाठियां बरसाईं थी।”

गौरव भाटिया ने कहा कि “बिहार में किसानों और छात्रों पर नहीं बल्कि माफियाओं पर लाठीचार्ज किया जाना चाहिए। यह गठबंधन सरकार के तहत राज्य में चल रहे जंगल राज को स्पष्ट रुप से दर्शाता है।”

बक्सर में लाठीचार्ज से अनजान तेजस्वी यादव
इससे पहले बिहार के बक्सर में बुधवार को जमीन के मुआवजे को लेकर शुरू हुआ टकराव लाठीचार्ज और आगजनी तक जा पहुंचा, जब बक्सर की घटना पर बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने इससे अनजान होने की बात कही। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हमारे संज्ञान में ये मामला नहीं है। हमको दिखवाना पड़ेगा कि क्या है।’

बिहार के बक्सर में हिंसक हुआ किसानों का प्रदर्शन
बिहार के बक्सर में भूमि अधिग्रहण के लिए मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। किसान बक्सर के चौसा इलाके में सतलुज जल विद्युत निगम पावर प्लांट कंपनी के खिलाफ विरोध कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया।

इसे भी पढ़े   घुटनों के बीच में तकिया रखकर सोने के हैं 5 गजब फायदे,बैक पेन से लेकर सायटिका तक के दर्द से मिलेगा छुटकारा

बताया जा रहा है कि किसान परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की नए रेट की मांग कर रहे थे। यहां भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि मंगलवार को जब पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया तो विरोध हिंसक हो गया। पुलिस ने कथित तौर पर हवाई फायरिंग भी की।

पुलिस की बर्बर कार्रवाई से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वैन में आग लगा दी और बक्सर के सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ की। किसानों ने आरोप लगया कि पुलिस ने रात में उनके घरों में घुसकर उसके साथ मारपीट की।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *