धर्मेन्द्र के जन्मदिन पर ईशा देओल का पोस्ट देख बॉबी ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

धर्मेन्द्र के जन्मदिन पर ईशा देओल का पोस्ट देख बॉबी ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

नई दिल्ली। धर्मन्द्र। के बर्थडे पर जहां उनके फैन्स और इंडस्ट्री वालों का प्यार बरस रहा है। अपने पापा के लिए ईशा देओल ने भी बर्थडे पोस्ट किया है जिसपर सौतेले भाई बॉबी देओल ने रिएक्शन दिया है। वहीं सनी देओल ने भी पापा के लिए उनके जन्मदिन पर एक प्यारा सा पोस्ट लिखा है।

rajeshswari

धर्मेन्द्र के बर्थडे पर ईशा और सनी देओल का पोस्ट
बॉलीवुड में हीमैन कहे जानेवाले धर्मेन्द्र आज शुक्रवार को अपना 88वां बर्थडे मना रहे हैं। धर्मेन्द्र का जन्म आज ही के दिन 8 दिसम्बर 1935 को एक पंजाबी फैमिली में हुआ था। उनका असली नाम धर्मेन्द्र केवल कृष्णन देओल है। लुधियाना के साहनेवाल गांव में जन्मे धर्मेंद्र ने साल 1960 में ‘दिल भी तेरा और हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में कदम रखा और बताया जाता है कि उन्हें इस फिल्म को साइन करने के लिए मात्र 51 रुपये मिले थे। धर्मेन्द्र के जन्मदिन पर इंडस्ट्री से उनपर हर तरफ से प्यार बरस रहा है। इंडस्ट्री से उनके चाहने वालों के अलावा एक्टर के परिवार के सदस्यों और बच्चों ने भी जन्मदिन पर उनके लिए प्यार बरसाया है। धर्मेन्द्र के बर्थडे पर सनी दओल और ईशा देओल ने पापा के लिए पोस्ट किया है।

ईशा देओल ने पापा को विश करते हुए कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में धर्मेन्द्र अपनी लाडली ईशा के माथे को चूमते दिख रहे हैं। ईशा देओल ने लिखा है,’हैपी बर्थडे मेरे प्यारे पापा,लव यू। मैं आपके लिए प्रार्थना करती हूं कि आप हमेशा खुश रहिए,हेल्दी रहिए और मजबूत रहिए। आपको खूब सारा प्यार पापा।’

इसे भी पढ़े   शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री के दर्शन-पूजन को उमड़े श्रद्धालु

ईशा के पोस्ट पर बॉबी ने दिया रिेक्शन
एशा के इस पोस्ट पर बॉबी देओल ने भी रिएक्ट किया है। बॉबी ने खूब सारे रेड हार्ट इमोजी पोस्ट की है।

सनी देओल ने भी पापा को किया है विश
वहीं धर्मेन्द्र के सबसे बड़े बेटे सनी देओल ने पापा के साउथ पहाड़ों वाली ट्रिप की शानदार तस्वीर शेयर की है और लिखा है- हैपी बर्थडे पापा, लव यू।

बता दें कि धर्मेन्द्न ने पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से की थी, जो उनकी अरेंज मैरिज थी। इस शादी से धर्मेन्द्र को चार बच्चे अजय सिंह (सनी), विजय सिंह (बॉबी), विजेता और अजेता देओल हुए। इसके बाद प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना धर्मेन्द्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से रचाई और उन्हें दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हुईं। दोनों परिवार के बीच खटास को लेकर मीडिया में अक्सर ही खबरें रही हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से धर्मेन्द्र के बच्चों में आपसी प्यार की भी काफी चर्चा हो रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *