ब्रेकर बना मौत का कारण

ब्रेकर बना मौत का कारण

मिर्जापुर। मड़िहान मिर्जापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीते गुरुवार की शाम ग्राम सुगापांख में ससुराल जा रहा व्यक्ति स्पीड ब्रेकर के पास एकाएक ट्रक के रूकने के कारण ट्रक में घुस गया। सर फटकर दो भाग में हो गया। मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार संजय पुत्र श्री राम उम्र 30 वर्ष निवासी जयकर थाना लालगंज की शादी थाना मड़िहान के पचोखरा ग्राम के निवासी बंगाली के पुत्री से हुई थी। संजय किसी काम से ससुराल आये हुए थे। बाजार करने सुगापांख पहुंच गए। वापस ससुराल जाते समय लालगंज कलवारी मार्ग पर आदर्श इंटर कालेज सुगापांख के सामने बने बड़े स्पीड ब्रेकर के पास आगे से चल रहे ट्रक के चालक ने गति धीमी कर दी ।उसी दौरान संजय ट्रक से टकरा गये।सर बुरी तरह फट गया । मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे लेकर अग्रिम कार्रवाई जुट गई।

इसे भी पढ़े   'कैसे कहूंगी कि बेटी ब्रा-पैंटी बेचती है',मां की 'शर्म',दोस्तों के मजाक से भी नहीं मानी हार, खड़ा किया 1500 करोड़ का कारोबार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *