नेवी में निकली बंपर भर्ती,जानि आप आवेदन कर सकते हैं या नहीं

नेवी में निकली बंपर भर्ती,जानि आप आवेदन कर सकते हैं या नहीं

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के तहत नौसेना डॉकयार्ड,विशाखापत्तनम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपरेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। फिटर, मैकेनिक (डीजल), इलेक्ट्रीशियन, पेंटर (जनरल),मशीनिस्ट, मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस और अन्य समेत अलग अलग सब्जेक्ट के लिए कुल 275 अपरेंटिस पद भरे जाने हैं। भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्राप्त होने की आखिरी तारीख 01 जनवरी,2024 है।

rajeshswari

चयन पूरे देश में 28 फरवरी,2024 को निर्धारित लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग एसएससी/ मैट्रिकुलेशन और आईटीआई में प्राप्त नंबरों के आधार पर 70:30 के अनुपात में की जाएगी और एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। डिटेल चयन प्रक्रिया के लिए आप नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 36
फिटर- 33
शीट मेटल वर्कर- 33
बढ़ई- 27
मैकेनिक (डीजल)- 23
पाइप फिटर- 23
इलेक्ट्रीशियन- 21
पेंटर (सामान्य)- 16
आर एंड ए/सी मैकेनिक- 15

इसे भी पढ़े   गंगा में नहाते वक्त चार युवक डूबे
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *