भोजपुरी सिंगर समर सिंह समेत दो के खिलाफ केस दर्ज,टॉर्चर करने और धमकी देने का आरोप

भोजपुरी सिंगर समर सिंह समेत दो के खिलाफ केस दर्ज,टॉर्चर करने और धमकी देने का आरोप

वाराणसी। वाराणसी में सारनाथ क्षेत्र स्थित होटल सोमेंद्र के कमरे में भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने सोमवार को भोजपुरी सिंगर और आकांक्षा के ब्वॉयफ्रेंड समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया,”शिकायत में भोजपुरी फिल्मों से जुड़े समर सिंह और संजय सिंह नाम के दो लोगों का नाम शामिल है।”

rajeshswari

अकांक्षा की मां ने दर्ज कराई है शिकायत
पुलिस के मुताबिक आकांक्षा की मां ने तहरीर देकर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सिंह ने कहा,”भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के एक होटल में आत्महत्या कर ली थी। वह सुसाइड करने से पहले एक पार्टी से आई थीं। “सिंह ने आगे कहा,“इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के कुछ वीडियो हैं जिनमें वह परेशान दिख रही थीं और वह रो भी रही थीं। दरवाजा अंदर से बंद था, कोई फाउल प्ले नहीं है आगे की जांच जारी है।”

समर सिंह और उसके भाई पर अकांक्षा को टार्चर करने के आरोप
बता दें कि आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने समर सिंह और उसके भाई पर एक्ट्रेस को टॉर्चर करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मृतक अकांक्षा की फैमिली के मुताबिक 21 मार्च को एक्ट्रेस और सिंगर समर सिंह के भाई के बीच काफी बहस हुई थी। सिंगर समर सिंह के भाई से विवाद के बाद एक्ट्रेस को धमकी मिली थी। ये भी खबरे हैं कि सिंगर समर सिंह और आकांक्षा दुबे रिलेशनशिप में थे और उनका काफी समय से अफेयर चल रहा था।

इसे भी पढ़े   EVM पर SC ने जताया भरोसा,पर चुनाव आयोग को लागू करने होंगे ये दो निर्देश

मेकअप आर्टिस्ट ने अकांक्षा को फांसी पर लटके देखा था
25 साल की अकांक्षा दुबे कथित तौर पर एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी गई थीं और सारनाथ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत होटल में ठहरी हुई थीं। उनके पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट ने उन्हें होटल के कमरे में फांसी पर लटका पाया था। उनके मेकअप आर्टिस्ट राहुल ने पुलिस को बताया था, “मैंने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया,लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। मैंने बाथरूम में पानी चलने की आवाज सुनी तो 25 मिनट तक इंतजार किया। लेकिन जब उसने उसके बाद भी दरवाजा नहीं खोला तो मैंने होटल स्टाफ को फोन किया और दरवाजा खोला तो पाया कि वह लटकी हुई थीं।”

अकांक्षा की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी
बता दें कि आकांक्षा ने भोजपुरी सिनेमा,संगीत और फिल्मों में काम किया था। आकांक्षा की इंस्टाग्राम पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी और उनकी रील्स काफी पॉपुलर थीं। एक्ट्रेस को काफी कम समय में पॉपुलैरिटी मिल गई थी। अकांक्षा ने यूपी के फेमस कलाकारों में से एक के रूप में पहचान हासिल करनी शुरू कर दी थी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *