सुलझ गया द‍िल्‍ली के शोरूम से 25 करोड़ की महाचोरी का केस,छत्‍तीसगढ़ से तीन आरोपी गिरफ्तार

सुलझ गया द‍िल्‍ली के शोरूम से 25 करोड़ की महाचोरी का केस,छत्‍तीसगढ़ से तीन आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के भोगल इलाके में ज्वैलरी शॉप में हुई 25 करोड़ की लूट के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए छत्तीसगढ़ से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ हो रही है। बदमाशों ने जिस तरह इस 25 करोड़ की महालूट को अंजाम दिया उसकी प्लानिंग देखकर पुलिस भी हैरान थी। माना जा रहा है बदमाश रात को शोरूम में घुसे और दिन में ज्वैलरी पर हाथ साफ किया। इस बीच पुल‍िस ने आरोप‍ियों के पास से चोरी का ज्‍यादातर माल बरामद कर ल‍िया है।

rajeshswari

इतना माल बरामद
बताया जा रहा है क‍ि पकड़े गए आरोपियों का नाम लोकेश और अजय है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लोकेश काफी शातिर चोर है जिसने अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। पुल‍िस इस वारदात में एक तीसरे बदमाश के शाम‍िल होने का भी शक है,जिसका नाम शिवा बताया गया है। दिल्ली के भोगल ज्वेलरी शॉप में चोरी के मामले में बिलासपुर के एसपी संतोष सिंह का कहना है कि दुर्ग में एक आरोपी से 12.50 लाख रुपये नकद और 18 किलो से अधिक का सोना (कीमत 15 करोड़ रुपये) और हीरे जब्त किए गए हैं। पुलिस आरोपियों को दिल्ली ला रही है।

मामले की जांच जारी
ये दिल्ली में सबसे बड़ी गहनों की चोरी का मामला था। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि उनकी कई टीमें एक साथ काम कर रही थीं। माना जा रहा था कि दिल्ली की इस सबसे बड़ी वारदात को कम से कम 3 अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया होगा। फिलहाल ये थ्योरी सच साबित होती दिख रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में कुछ और खुलासे हो सकते हैं।

इसे भी पढ़े   सेहत के लिए क्यों ज़रूरी होता है गुड कोलेस्ट्रॉल? जानें कैसे इसे बढ़ाएं...

शोरूम मालिक का बयान
जिस आभूषण की दुकान को लूटा गया था उसके मालिक संजीव जैन ने कहा,’हमने रविवार को दुकान बंद की थी और जब हमने सोमवार को छुट्टी के बाद मंगलवार को इसे खोला, तो हमने देखा कि पूरी दुकान में धूल थी और स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में एक छेद था। हमें लगता है कि चोरों ने हमारा सब कुछ लूट लिया है। करीब 20-25 करोड़ रुपये के गहने थे। वे छत से दाखिल हुए। सीसीटीवी सहित सब कुछ तोड़ा और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।’ उमराव सिंह ज्वैलर्स नामक दुकान में कई सीसीटीवी कैमरे थे, लेकिन रविवार आधी रात के आसपास उन्हें खराब कर दिया गया।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *