CBDT ने लॉन्च की इनकम टैक्स की संशोधित वेबसाइट,मेगा मेन्यू के साथ मिलेंगी कई नई सुविधाएं

CBDT ने लॉन्च की इनकम टैक्स की संशोधित वेबसाइट,मेगा मेन्यू के साथ मिलेंगी कई नई सुविधाएं

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने टैक्सपेयर्स को नई तकनीक के साथ तालमेल बनाने और अनुभव को बढ़ाने के लिए आयकर विभाग की संशोधित वेबसाइट www.incometaxindia.gov.in लॉन्च की है। यह टैक्सपेयर्स को नई ​सुविधाओं से जोड़ने के साथ ही मेगा मेन्यू का विकल्प देगी, जिसके तहत यूजर्स को कई सारे विकल्प मेन्यू में ही मिल जाएंगे। नई वेबसाइट को मोबाइल रेस्पॉन्सिव लेआउट के अनुसार डिजाइन किया गया है।

rajeshswari

आयकर विभाग की संशोधित वेबसाइट यूजर्स को विभिन्न अधिनियमों की तुलना करने की अनुमति देती है। इसके अलावा,एक्स्ट्रा और नए बटन भी पेश किया गया है। आयकर विभाग की संशोधित नेशनल वेबसाइट www.incometaxindia.gov.in को फ्रेंडली इंटरफेस, वैल्यू एडेड सर्विसेज और नए मॉड्यूल के साथ नया रूप दिया गया है।

नई संशोधित वेबसाइट उदयपुर में आयकर निदेशालय द्वारा आयोजित ‘चिंतन शिविर’ में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने लॉन्च किया। यह वेबसाइट टैक्स और अन्य संबंधित जानकारी के व्यापक भंडार के रूप में कार्य करती है।

रिटर्न फाइल करने में होगी आसानी
यह डायरेक्ट टैक्स कानूनों, कई अन्य संबंधित अधिनियमों, नियमों,आयकर परिपत्रों, सभी क्रॉस-रेफर्ड, हाइपरलिंक्ड और अधिसूचनाओं तक पहुंच प्रदान करता है। यह साइट एक ‘टैक्सपेयर्स सर्विस मॉड्यूल’ भी देती है,जिसमें टैक्सपेयर्स को उनके आयकर रिटर्न दाखिल करने में सहायता करने के लिए टैक्स उपकरण उपलब्ध हैं। वेबसाइट पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए इन सभी नई सुविधाओं को वर्चुअल टूर और नए बटन संकेतों के जरिए समझाया गया है।

कई नियमों और सेंक्शन की कर सकेंगे तुलना
टैक्सपेयर्स के काम को और आसान बनाने के लिए इस वेबसाइट पर नए फंक्शन,यूजर्स को कई सेक्शन,नियमों और टैक्स रिलेटेड चीजों की तुलना करने की अनुमति देती हैं। इसके अलावा,टैक्स रिलेडेट अन्य पोर्टल के बारे में जानकारी और लिंक भी जोड़ा गया है। सीबीडीटी की ओर से कहा गया है कि यह एक बेहतर टैक्सपेयर सर्विस देने की दिशा में एक और पहल है और यह टैक्सपेयर्स को जागरूक करने में मदद करेगी।

इसे भी पढ़े   योगी राज में पुलिस एनकाउंटर:6 साल में 181,असद-गुलाम के साथ आंकड़ा 183 पर पहुंचा
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *