दो दिन तक मां की लाश के साथ सोता रहा बच्चा,कहा-‘मेरी मां बात नहीं कर रही’

दो दिन तक मां की लाश के साथ सोता रहा बच्चा,कहा-‘मेरी मां बात नहीं कर रही’

बेंगलुरु। बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 11 साल का बच्चा अपनी मां के साथ ये समझकर दो दिन तक सोता रहा कि वो आराम कर रही है,जबकि उसकी मौत हो चुकी थी। बच्चे की मां बीमार चल रही थी और इसी के चलते एक रात उसकी मौत हो गई,लेकिन इसकी खबर बच्चे को नहीं लगी। जब वो सुबह उठा तो उसे यही लगा कि उसकी मां सो रही है। इसके बाद बच्चा दो दिन तक इसी तरह अपनी मां की लाश के साथ सोता रहा।

rajeshswari

दो दिन तक मां की लाश के साथ सोता रहा बच्चा
मृतक महिला का नाम अन्नम्मा है, जो 44 साल की थी। बताया गया है कि वो हाइपरटेंशन और डायबिटीज से पीड़ित थी। इसी के चलते उसकी मौत हो गई। करीब दो दिन तक महिला का 11 साल का बच्चा अपनी मां के साथ सोता रहा,लेकिन जब मां नहीं उठी तो उसने पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्त को इस बात की जानकारी दी। उसने दोस्त को बताया कि उसकी मां दो दिन से सोकर उठी नहीं है और बात नहीं कर रही है। इसके बाद दोस्त के पेरेंट्स उसके घर पहुंचे और देखा कि महिला की मौत हो चुकी है।

एक रिपोर्ट में बताया गया कि अन्नम्मा मूक-बधिर थी और कई साल पहले उसके पति की मौत हो गई। पति की मौत के बाद वो बेंगलुरु के आरटी नगर में अपने बेटे के साथ रह रही थी। वह एक घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी,जबकि उसका बेटा स्कूल जाता था। हालांकि तबीयत ठीक नहीं होने के चलते उसने दो दिनों के लिए काम छोड़ दिया था. पुलिस को शक है कि तबीयत खराब होने के चलते ही उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़े   अखिलेश से नाराज होने का हक नहीं,अस्पताल के बिस्तर से आजम ने बयां किया दर्द

स्कूल से आकर खेलने जाता था बच्चा
जब मां की मौत हो चुकी थी,उसके बाद भी बच्चा खुद से स्कूल गया और शाम को अपने दोस्तों के साथ पार्क में खेलने भी गया। उन्हीं के साथ उसने खाना भी खा लिया था। खेलने के बाद वो घर लौट आता और फिर से अपनी मां के बगल में सो जाता। कुछ पड़ोसियों ने बताया कि उनके घर से बदबू भी आ रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिवार को सौंप दिया। वहीं बच्चा अब अपने चाचा के पास है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *