ट्रंप के ‘राजतिलक’ से पहले ही हिल गया चीन का बाजार,सुस्त एक्सपोर्ट और घटते इंपोर्ट ने बयां कर दिया ड्रैगन का हाल

ट्रंप के ‘राजतिलक’ से पहले ही हिल गया चीन का बाजार,सुस्त एक्सपोर्ट और घटते इंपोर्ट ने बयां कर दिया ड्रैगन का हाल

नई दिल्ली। अमेरिका और चीन के बीच की तल्खी किसी से छिपी नहीं है। चीन और अमेरिका के बीच का टशन अब डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद खुलकर सामने आ गया है। गद्दी संभालने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दे दी। ट्रंप की वापसी से पहले ही चीन के आयात-निर्यात के आंकड़ों ने ड्रैगन के पोल खोल दिए हैं।

rajeshswari

चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती
दुनिया की फैक्ट्री कहलाने वाले चीन की हालात खराब है। दुनियाभर के बाजार चाइनीज माल से पटी पड़ी हैं, लेकिन ताजा आंकड़ें दिखाते हैं कि चीन का आयात-निर्यात दोनों ही घटता जा रहा है। साल 2023 में चीन का एक्सपोर्ट 3,380.02 अरब डॉलर का था, लेकिन नवंबर में चीन के एक्सपोर्ट और इंपोर्ट अनुमान से बेहद कम रहा। एक तरफ गिरती इकोनॉमी और अब गिरता एक्सपोर्ट-इंपोर्ट ने चीन की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका दिया है।

चीन का आयात-निर्यात घट रहा
चीन का निर्यात नवंबर में धीमा रहा और आयात में गिरावट आई है। सीमा शुल्क के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, निर्यात में पिछले साल की तुलना में 6।7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि अक्टूबर में इसमें 12.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। विश्लेषकों ने निर्यात में आठ प्रतिशत से अधिक की वृद्धि का अनुमान लगाया था। आयात में सालाना आधार पर 3.9 प्रतिशत की गिरावट आई, जो उद्योगों तथा उपभोक्ताओं की कमजोर मांग को दर्शाता है।

आयात की तुलना में निर्यात अधिक होने से चीन का व्यापार अधिशेष बढ़कर 97.4 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। चीन के मौद्रिक नीति में नरमी लाने के एक दिन बाद यह आंकड़े जारी किए गए हैं। अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की वस्तुओं के आयात पर 60 प्रतिशत या उससे अधिक शुल्क लगाने की धमकी दी है। इससे अर्थव्यवस्था के उस क्षेत्र पर खतरा उत्पन्न हो गया है, जिसने अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं संपत्ति क्षेत्र मंदी में है और उपभोक्ता खर्च कमजोर बना हुआ है ।

इसे भी पढ़े   पांडेयपुर चौराहे पर पिकअप पलटी, फल ठेले को नुकसान

ट्रंप की वापसी का चीन पर असर
अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंपव की वापसी के बाद से ही चीन को झटके लग रहे हैं। राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद ही डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी वस्तुओं के आयात पर 60% या उससे अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप की इस धमकी का मतलब है कि चीन का निर्यात खर्च बढ़ना। चीन की अर्थव्यवस्था में निर्यात का बड़ा रोल है, लेकिन ट्रंप की वापसी के बाद से एक्सपोर्ट पर खतरा मंडराने लगा है। जाहिर है कि ट्रंप के टैरिफ ऐलान से चीन का निर्यात घटेगा, व्यापार घाटे पर असर दिखेगा। देश की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *