डाला सोनभद्र- स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहिया कुंड पनारी में बिते सोमवार के शाम को हुई हत्या के आरोपी को चोपन पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल

डाला सोनभद्र- स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहिया कुंड पनारी में बिते सोमवार के शाम को हुई हत्या के आरोपी को चोपन पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल

सोनभद्र। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सोनभद्र पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए जानकारी दी कि चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पनारी के लोहिया कुंड में बिते सोमवार 08 अप्रैल 2024 को दोपहर लगभग 03.00 बजे सीताराम बैगा के घर पर मड़ई में मृतक जगधरन बैगा, अभियुक्त से शराब पिने की बात को लेकर झगड़ा करने लगे जिससे अभियुक्त द्वारा सीताराम बैगा के घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर मृतक को मारने के लिए उठा तो मृतक जगधरन अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए विनोद बैगा के घर की तरफ भागे किन्तु अभियुक्त दौड़ाकर मृतक जगधरन को विनोद बैगा के घर के सामने दरवाजे के बीचो बीच मृतक जगधरन बैगा की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दिया गया था। जिसके उपरांत यह घटना क्षेत्र में आग तरह फैल गई जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राबर्ट्सगंज सीटी सीओ राहुल पांडेय व चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया और जांच में जुट गए।

वहीं डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण नेतृत्व में मंगलवार 09 अप्रैल 2024 को मुखबिर की सूचना पर तेलगुड़वा चौराहे के पास से तड़के प्रात: 06.30 बजे अभियुक्त मेघे उर्फ लालमनी बैगा उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र गुपुत बैगा निवासी ग्राम लोहियाकुण्ड ग्राम पंचायत पनारी को गिरफ्तार कर लिया गया जहां आरोपी अभियुक्त के पास से निशान देही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल कुल्हाड़ी बरामद भी किया गया।
जिसके उपरांत थाना चोपन पर पंजीकृत मु0 अ0 सं0-74/2024 धारा 302 के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है
इस दौरान टीम में चोपन प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह व0 उ0 नि0 उमाशंकर यादव हे0 का0 सत्यप्रकाश मौर्या का0 संदीप पाल शामिल रहे।

इसे भी पढ़े   'एनिमल' के मेकर्स ने दिया बड़ा धोखा! OTT वर्जन से भी बॉबी-रणबीर का किसिंग सीन गायब,फैंस बोले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *