बीजेपी पर सीएम ममता बनर्जी का हमला,कहा…

बीजेपी पर सीएम ममता बनर्जी का हमला,कहा…

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने टीएमसी (TMC) को बदनाम करने के लिए साजिश रचने का दावा किया है। साथ ही उन्होंने बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर हमला बोला है। ममता बनर्जी ने सोमवार (14 नवंबर) को कहा कि राज्य के विरूद्ध एक साजिश रची जा रही है जिसके तहत सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को बदनाम किया जा रहा है। भ्रष्टाचार के मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी के बीच तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि जिन्होंने गलतियां की हैं उन्हें गलतियां सुधारने का मौका दिया जाना चाहिए।

rajeshswari

ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग बंगाल में बैठकर खा रहे हैं और साजिश कर रहे हैं और दिल्ली को कह रहे हैं कि बंगाल को पैसा मत दो। मुझे दिल्ली का पैसा नहीं चाहिए। बंगाल अपने पैरों पर खड़ा होने में सक्षम है। हमारा स्वाभिमान हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है,हम दिल्ली को इसे नहीं छीनने देंगे।

“गलतियों को सुधारने का मौका दिया जाना चाहिए”
उन्होंने कोलकाता में एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य के विरूद्ध एक साजिश रची जा रही है। उसके तहत सरकार व तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने गलती की है तो उसे उन गलतियों को सुधारने का मौका दिया जाना चाहिए। यदि कोई किसी गड़बड़ी में लिप्त है तो कानून अपना काम करेगा,लेकिन (यहां तो) मीडिया ट्रायल चल रहा है।

सांप्रदायिक दंगों की जताई थी आशंका
पश्चिम बंगाल की सीएम ने बीते गुरुवार (10 नवंबर) को भी बड़ा बयान देते हुए आगामी दिसंबर के महीने में प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की आशंकाओं को लेकर अधिकारियों को आगाह किया था। सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि उत्तर बंगाल को अलग करने के लिए सीमा पार से हथियारों की तस्करी हो रही है। निगाह रखें क्योंकि कुछ लोग बंगाल में सांप्रदायिक दंगा भड़काने की योजना बना रहे हैं।

इसे भी पढ़े   पूर्णिमा के श्राद्ध आज से हुआ शुरू,जाने पूजा विधि
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *