ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के घायलों से मिलने पहुंची सीएम ममता बनर्जी,विवादों पर भी बोलीं

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के घायलों से मिलने पहुंची सीएम ममता बनर्जी,विवादों पर भी बोलीं

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम और पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी मंगलवार (6 जून) को कटक के अस्पताल में ओडिशा रेल हादसे के घायलों में मिलने पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी विवाद करने का समय नहीं है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द सच सामने आना चाहिए।

rajeshswari

उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार मिलकर काम कर रही हैं। वे नि:शुल्क इलाज करा रही हैं। मैंने 100 एम्बुलेंस और 40 अफसरों को यहां भेजा है। पश्चिम बंगाल के 103 शवों की पहचान कर ली गई है और 97 लोगों का इलाज चल रहा है। 31 अभी लापता हैं। जिनका हाथ पैर कटा है हम उनको नौकरी देंगे। साथ ही मृतकों के परिजनों को भी नौकरी दी जाएगी। सीबीआई पर जांच पर कुछ नहीं कहना है। इतने लोग मारे गए हैं,सच्चाई सामने आनी चाहिए। अभी परिवारों को मदद करने का वक्त है।

इसे भी पढ़े   रेलवे फाटक को तोड़ते हुए पिकअप फरार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *