Modi Stadium का नाम बदलेगी कांग्रेस,घोषणा पत्र में किया ये बड़ा वादा

Modi Stadium का नाम बदलेगी कांग्रेस,घोषणा पत्र में किया ये बड़ा वादा

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में आम जनता और महिलाओं से लेकर किसानों तक के लिए कई बड़े वादे किए हैं। लेकिन कांग्रेस के इस वादे की चर्चा हर तरफ हो रही है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि अगर वह सरकार में आई तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदला जाएगा। स्टेडियम का नाम सरदार पटेल के नाम पर कर दिया जाएगा।

rajeshswari

कांग्रेस ने किए ये बड़े वादे
गुजरात के लिए जारी किए गए घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया है कि सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट व्यवस्था खत्म होगी। 10 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। 300 यूनिट बिजली फ्री रहेगी। पुरानी पेंशन योजान लागू की जाएगी। हर गुजराती को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मिलेगा। किसानों का 3 लाख का कर्ज माफ होगा। इसके अलावा उनका बिजली बिल भी माफ किया जाएगा।

किसानों के लिए कांग्रेस का वादा
कांग्रेस ने वादा किया है कि गुजरात के किसानों की दशा सुधारने के लिए, फसल का भाव दिलाने के लिए ‘भाव निर्धारण समिति’ स्थापित की जाएगी. छात्रों को छात्रवृत्ति की सौगात दी जाएगी। जरूरतमंद छात्रों को 500 रुपये से 20,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति देंगे।

दूध उत्पादकों को मिलेगी सब्सिडी
गुजरात कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि दूध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी मिलेगी। 4 लाख रुपये का कोविड मुआवजा दिया जाएगा। पिछले 27 साल में जो भ्रष्टाचार हुआ है,उसकी जांच होगी. एंटी करप्शन एक्ट लाया जाएगा और दोषियों को जेल भेजा जाएगा। मनरेगा योजना जैसी शहरी रोजगार गारंटी योजना चलाई जाएगी।

इसे भी पढ़े   प्रेग्‍नेंसी में क्यों बदलता है बार-बार मूड,जानें 'Mood swings' के लक्षण और टिप्स
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *