बोलेरो की टक्कर से लूना पर सवार दंपती घायल, गंभीर 

बोलेरो की टक्कर से लूना पर सवार दंपती घायल, गंभीर 

विंढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुली गांव में  रविवार की दोपहर एक बोलेरो ने एक लूना में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे लूना पर सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बघाडू गांव निवासी 65 वर्षीय दयाशंकर पुत्र स्वर्गीय ज्ञानचंद अपनी पत्नी 58 वर्षीय राजकुँवर के साथ लूना पर सवार होकर रिश्तेदारी में महुली गांव में जा रहे थे । कि अचनाक महुली गांव में लूना में एक बोलरो ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे लूना पर सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था मे आनन फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर ले जाया गया । जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद राजकुँवर की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । वही अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है मगर हमलोग इलाज कराने के लिए डाल्टनगंज लेकर जा रहे है।

इसे भी पढ़े   भिखारी ने मांगे काजोल से पैसे,तो एक्ट्रेस ने दिखा दिया ठेंगा;लोगों ने ये कहते हुए लगा दी क्लास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *