बंदूक पर भारी सै दादी नूं लट्ठ…भिवानी में गोली चलाते बदमाशों को मह‍िला ने दौड़ाया

बंदूक पर भारी सै दादी नूं लट्ठ…भिवानी में गोली चलाते बदमाशों को मह‍िला ने दौड़ाया

नई दिल्ली। घर के बाहर गोल‍ियां चलने की आवाज आए तो शायद ही कोई होगा क‍ि बाहर न‍िकले। लेक‍िन हर‍ियाणा की एक मह‍िला ने जज्‍बा द‍िखाया और लाठी लेकर गोली चला रहे बदमाशों को मारने दौड़ीं। यह देखकर बदमाशों के हौसले टूट गए। मह‍िला को लाठी लेकर आते देख हाथ में बंदूक ल‍िए बदमाश कांप उठे। इसके बाद वो फौरन बाइक पर बैठकर फरार हो गए। यह पूरा मामला हर‍ियाणा के भिवानी जिले का है। जहां आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने पहलवान रव‍ि के हत्‍यारोपी हरिकिशन पर गोलियां चला दी। उसकी हालत गंभीर है। वहीं इस घटना का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया। ज‍िसे देखकर लोग मह‍िला की तारीफ कर रहे हैं।

पुल‍िस ने बताया क‍ि करीब एक साल पहले भिवानी के पहलवान रवि की हत्या हुई थी। हरिकिशन उर्फ हरिया हत्याकांड का आरोपी है और फिलहाल जमानत पर बाहर आया था। वारदात के बाद भिवानी सीआईए और शहर थाना पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। तोशाम बाईपास की डाबर कॉलोनी चारामंडी गेट के पास हरिकिशन उर्फ हरिया सोमवार सुबह अपने घर के बाहर बैठा था।

इसी दौरान दो बाइकों पर चार से पांच बदमाश हथियारों से लैस होकर पहुंचे और हरिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हरिया भागकर घर के अंदर घुस गया। हरिया को परिजन जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। अनाज मंडी पुलिस चौकी इंचार्ज दीपक कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर के बाहर से गोलियों के खोल बरामद किए हैं।

इसे भी पढ़े   'हमके बार-बार सतावल गईल',बेतिया में हत्यारे पुत्र का कुबूलनामा,कहा-बर्दाश्त कईले बानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *