संभल : बाइक टक्कर में दरोगा की मौत, साथी घायल
संभल (बहजोई) (जनवार्ता): जिले के बहजोई थाना क्षेत्र में बुधवार रात गश्त के दौरान दो बाइकों की टक्कर में दरोगा रहमत अली (50) की मौत हो गई, जबकि उनके साथी दरोगा पिपन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बेहटा जयसिंह चौराहे के पास हुआ। घायल दरोगा को चंदौसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
प्रभारी इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने बताया कि दरोगा रहमत अली और पिपन सिंह बाइक से गश्त पर थे, तभी एक अन्य बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने के बाद रहमत अली ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
मृतक दरोगा रहमत अली गाजीपुर के रहने वाले थे और एक सप्ताह पहले ही उनकी तैनाती बहजोई थाने में हुई थी। पुलिस विभाग में शोक की लहर है।