पूर्वी लद्दाख में ‘मेक इन इंडिया’ हथियारों की तैनाती,धनुष होवित्जर और एम4 क्विक…

पूर्वी लद्दाख में ‘मेक इन इंडिया’ हथियारों की तैनाती,धनुष होवित्जर और एम4 क्विक…

नई दिल्ली। शनिवार को लद्दाख के पूर्वी सेक्टर में मेक इन इंडिया स्कीम के तहत बनाए गए नए-नए हथियारों की तैनाती की गई है। भारत की स्वदेशी हथियार प्रणालियों में धनुष – मेड इन इंडिया होवित्जर, एम4 क्विक रिएक्शन फोर्स वाहन, सभी टेरेन वाहन शामिल हैं। यह सारे हथियार मेक इन इंडिया स्कीम के तहत बनाए गए हैं।

हथियार 155 मिमी x 45 कैलिबर धनुष मेड इन इंडिया होवित्जर है
समुद्र तल से 4000 मीटर से ऊपर निशाना लगाने की क्षमता है
वाहन को 2022 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था
लंबी दूरी तक फायर करने वाले ऑटो हथियारों से लैस हैं वाहन

कप्तान विशाल मिश्रा ने बताई हथियारों की खासियत
कप्तान विशाल मिश्रा ने बताया कि, “यह हथियार 155 मिमी x 45 कैलिबर धनुष मेड इन इंडिया होवित्जर है। यह आधुनिक टू-सिस्टम मेक इन-इंडिया योजना के तहत जबलपुर की एक गन कैरिज फैक्ट्री द्वारा बनाया गया है और यह पिछले साल से यहां तैनात है। ये बहुत आसानी से 48 किलोमीटर दूर तक लक्ष्य को सटीक तरीके से भेद सकता है। इसके साथ ही यह समुद्र तल से 4000 मीटर से ऊपर निशाना लगाने की क्षमता रखता है। इसमें छह तरह के गोला-बारूद हैं और पहली फायर में एक साथ तीन राउंड फायर कर सकते हैं।

उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ स्कीम की तारीफ करते हुए कहा कि, “यह बोफोर्स की तकनीक का हस्तांतरण है लेकिन भारत ने इसे मेक इन इंडिया योजना के तहत खुद ही बनाया है”।

सुबेदार जय सिंह ने भी की हथियारों की तारीफ
सुबेदार जय सिंह ने भी ‘मेक इन इंडिया’ स्कीम के तहत बनने वाली गाड़ी के बारे में तारीफ करते हुए बताया, “यह गाड़ी M4 है, इसे भारत में बनाया गया है। इस वाहन को 2022 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था और इसे कुल दस सैनिकों के लिए डिज़ाइन किया गया था। इस वाहन में 8 फायर पोर्ट हैं जिनसे जवान प्रभावी ढंग से फायर कर सकता है।

इसे भी पढ़े   Navratri 2023: विंध्याचल में दूसरे दिन मां ब्रह्म चारिणी की पूजा, उमड़ा भक्तों का सैलाब

जय सिंह ने यह भी कहा, “इसमें लंबी दूरी तक फायर करने वाले ऑटो हथियारों की सुविधा है। लद्दाख जैसे इलाके में हम इस गाड़ी को 60-70 किलोमीटर की रफ्तार से चला सकते हैं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *