खाटू श्याम जी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा गडकरी का तोहफा,संसद में हुई है घोषणा

खाटू श्याम जी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा गडकरी का तोहफा,संसद में हुई है घोषणा

नई दिल्ली। दिल्ली से मेरठ को जोड़ने वाले मेरठ एक्सप्रेसवे को मुजफ्फरनगर तक बढ़ाया जाएगा। साथ ही दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से देहरादून जाने वाले एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही खाटू श्याम जी मंदिर के पास एक रिंग रोड बनाने का भी प्रस्ताव है। यह बात केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कही है।

दो घंटे में दिल्ली में देहरादून
गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में एक पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में अभी केंद्र सरकार कई परियोजनाओं पर काम कर रही है। इन सभी परियोजनाओं का मौद्रिक मूल्य जोड़ा जाए तो करीब 65,000 करोड़ रुपये बैठता है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर को देहरादून से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘एक बार यह पूरा हो जाने पर, दिल्ली से देहरादून पहुंचने में केवल दो घंटे और हरिद्वार पहुंचने में डेढ़ घंटे लगेंगे।’’

65,000 करोड़ का काम
उन्होंने लोकसभा में बताया ‘‘दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 65,000 करोड़ रुपये की लागत से (सड़क निर्माण) काम चल रहे हैं। हमने पहले ही मेरठ तक एक एक्सप्रेसवे का निर्माण कर लिया है। मुजफ्फरनगर को जोड़ने के लिए भी काम चल रहा है।’’गडकरी ने बताया कि दिल्ली के चारों ओर एक पेरिफेरल मार्ग बनाने का काम भी चल रहा है।

खाटू श्याम जी मंदिर के पास भी रिंग रोड बनेगा
एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पुणे से औरंगाबाद ‘हरित मार्ग’ तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसे बीओटी (बनाओ, चलाओ और हस्तांतरित करो) के आधार पर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने राजस्थान स्थित खाटू श्याम जी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर एक रिंग रोड बनाने का आश्वासन भी दिया।

इसे भी पढ़े   विवाहित ने खाई जहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *